हेलो दोस्तों, आज हम विश्व कैंसर दिवस पर निबंध (World Cancer Day Hindi Essay) पढ़ेंगे, जिसके अंतर्गत विश्व कैंसर दिवस की तारीख, इतिहास,महत्व,उत्सव,तथ्य व प्रभाव शामिल होंगे। इसलिए अंत तक अवश्य पढ़ें।
प्रस्तावना
विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष बढ़ते कैंसर के मरीजों को बचाने, व कैंसर के खिलाफ एक जंग की तरह मनाया जाता है। बीते वर्षों में कैंसर एक वैश्विक महामारी की तरह फैला है जिससे हर साल लाखों लोगों की जान जाती है। विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को सजगता के साथ मनाया जाता है।
इस उत्सव का उद्देश्य, कैंसर के पीछे के कारणों को सब तक पहुंचाना व लोगों को इस बीमारी से बचाना है। इस बीमारी से बचना तभी मुमकिन होगा जब सरकार व सभी व्यक्ति इस रोग के विरुद्ध सचेत हो।
यदि इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया गया तो यह पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले सकती है।
विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1933 में UICC (Union for International Cancer Control) के द्वारा की गई थी। इस दिशा में बहुत से महत्वपूर्ण थी इस जैसे कि स्विट्जरलैंड और जेनेवा के प्रसिद्ध अनुसंधान केंद्र, रोगी समूह सम्मिलित थे।
विश्व कैंसर दिवस का बहुमूल्य इतिहास
वर्ष 1933 में UICC के द्वारा इस दिन को मनाने का निश्चय किया गया था इसमें विभिन्न प्रकार के अनुसंधान केंद्र, रोगी समूह, कैंसर समाज ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
विश्व कैंसर दिवस की नींव सन् 2000 में पहली बार रखी गई जिसका नाम World Summit against Cancer था, जिसे पेरिस में आयोजित किया गया था।
कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति को बचाने के लिए विभिन्न संसाधन मुहैया कराना, व लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना, विश्व कैंसर दिवस का मुख्य उद्देश्य रहा है।
12.7 मिलियन से भी अधिक लोगों की रिपोर्ट में कैंसर मुख्य बीमारी के रूप में उभरा है और लगभग 7 मिलियन लोगों की हर साल कैंसर से मृत्यु हो रही है।
एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट के अनुसार
विश्व कैंसर दिवस का महत्व
जिस प्रकार कैंसर हर तरफ अपने पैर पसार रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए कैंसर के गंभीर मरीजों की सही जांच करवाना, सही उपचार देना, उन्हें इस गंभीर बीमारी के लिए प्रति पल सचेत रखना, व भयंकर बीमारी से डटकर मुकाबला करने की हिम्मत देने के लिए विश्व कैंसर दिवस का उत्सव कीमनाया जाता है।
इस बीमारी से बचने के लिए शरीर की गतिविधियों के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसलिए 4 फरवरी को शरीर को स्वस्थ रखने, तंबाकू-धूम्रपान छोड़ने व अपने जीवन को नई ऊंचाई देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस का उत्सव कैसे बनाया जाता है?
1- इस दिन प्रमुख स्वास्थ्य संगठन व गैर-सरकारी संगठन शिविर, जागरूकता कार्यक्रम, रैली, व्याख्यान व सेमिनार आदि का आयोजन करते हैं।
2- नियंत्रण उपाय की नीतियों को लागू किया जाता है और लोगों को इन नीतियों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
3- आम जनता, स्वास्थ्य संगठन और अन्य गैर-सरकारी संगठन प्रोग्राम करने से पहले इसका प्रचार करते हैं ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।
4- UICC द्वारा गंभीर कैंसर मरीजों को टूल किट प्रदान की जाती है जिसे वह मुश्किल समय में उसका इस्तेमाल कर सके।
विश्व कैंसर दिवस थीम 2022
वर्ष 2019-2021 में विश्व कैंसर दिवस की थीम थी- “I am and I will.” जोकि कैंसर मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ाने व उनमें शक्ति को संचारित करने के लिए रखी गई थी।
जैसे ही विश्व कैंसर दिवस थीम 2022 आती है , हम आपको अपडेट कर देंगे।
कैंसर के प्रमुख कारक
कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं। यह बीमारी की सेल्स बहुत ही खतरनाक होती है और प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ती है, जिसे हम कार्सिनोजेन्स कहते हैं।
इस बीमारी के पीछे बहुत से कारण होते हैं जिनमें से नीचे कुछ उल्लेख किए गए हैं-
- तंबाकू
- धूम्रपान
- बढ़ता प्रदूषण
- अस्वस्थ व चिकना आहार
- सूरत से निकलती हानिकारक किरण
- वायरस और उनके वेरिएंट
- हेरेडिटी
- असंतुलित हार्मोन
- शराब आदि का अत्यधिक सेवन
किसी भी चीज की अधिकता, विनाश की ओर लेकर जाती है।
विश्व कैंसर दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
Q- विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
Q- विश्व कैंसर दिवस 2021 की थीम क्या है?
Q- विश्व कैंसर समारोह में भाग कैसे ले सकते हैं?
Q- अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस का नेतृत्व कौन करता है?
Q- कैंसर बीमारी का मुख्य इलाज क्या है?
जरूर पढ़ें-
कृतज्ञता पर निबंध |
होली पर निबंध |
पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर निबंध |
एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें? |
तेल के बढ़ते दाम पर निबंध |
I love this content