SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें? | SSC CGL 2022 Study Tips

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम भारत की ऐसी प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बात करेंगे जिसकी डिमांड हमारे देश में सबसे ज्यादा है और भारत के आधे से ज्यादा युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। जी हां दोस्तों आज के इस लेख में हम SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें इस विषय पर बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर वन की परीक्षा पिछले वर्ष 3 से 9 मार्च के बीच में आयोजित की गई थी। जितने भी उम्मीदवार एसएससी सीजीएल tier-1 को क्लियर करते हैं वे सभी tier-2 के लिए approved हो जाते हैं। अगर इसको क्लियर करते हैं तो tier-3 के लिए प्रोमोट हो जाते हैं। इसको क्लियर करने के बाद आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है।

सभी छात्रों के लिए यह खुशखबरी है कि SSC CGL 2022 की वकैंसी आ गई है। जिसमें केंद्र सरकार ने हजारों की तादात में भर्ती निकली है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों, मंत्रालयों, मैं खाली पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षाएं कराई जाती है।

SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें?

एसएससी CGL की तैयारी करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि परीक्षाएं किस आधार पर कराई जाएगी। तो यह सारी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (Computer Based Exams) कराई जाएगी। तो आइए जानते हैं कि हम SSC CGL की तैयारी कैसे करेंगे।

सबसे पहले हमें सिलेबस नया देखना है और पेपर पुराने

Staff Selection Commision (SSC) या किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले हमे पूरा सिलेबस और पुराने पेपर इत्मीनान से देखकर रिसर्च कर लेना चाहिए। जिसमे की हमसे एग्जाम में क्या पूछा जाएगा वो पता हो और किस तरह से क्या क्या पूछा हा सकता है वो पता होना चाहिए।

उसमे तैयारी करना सरल हो जाता है। सबसे पहले जाने कि सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए हैं फिर पुराने पेपर देखकर या जाने की कोशिश करें कि किस चैप्टर से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं और किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए हैं और किस चैप्टर से कठिन सवाल आए हैं और कौन-कौन से चैप्टर से आसान सवाल आए हैं। इस चीज को आप को एनालाइज कर लेना है कि कौन सा टॉपिक आपके एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

चैप्टर को तैयार करने के लिए अपना रूटीन सेट करें

आपने कितनी भी रिसर्च कर ली हो या एनालाइज किया हो अगर आप टाइम टेबल बनाकर रूटीन से किसी भी परीक्षा की तैयारी नहीं करेंगे तो आपके लिए उसको क्रैक करना खासा मुश्किल होगा। सिलेबस और पुराने पेपर को रिसर्च करने के बाद आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा अगर आप टाइम टेबल नहीं बना पा रहे हैं तो आप हमारे time table कैसे बनाएं इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

इसे पढ़ें- पढ़ाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं

टाइम टेबल बना लेंगे तो आपके लिए एक चीज बेहतर होगी कि आप हर चीज रूटीन के साथ करेंगे फिर चाहे वह पढ़ाई हो या अन्य कार्य हो।

टाइम टेबल बनाने के बाद उसको पूरी सख्ती के साथ फॉलो भी करिए और उस को बदलने से बचें क्योंकि अगर आप टाइम टेबल बदलते रहेंगे तो इससे आपका समय ही बर्बाद होगा और आपकी तैयारी नहीं हो पाएगी।

आसान चैप्टर को पहले तैयार करिए

एसएससी की तैयारी करते समय आपको सबसे पहले आसान चैप्टर को तैयार करना चाहिए क्योंकि अगर आप कठिन चैप्टर से शुरुआत करेंगे तो उसको तैयार करने में खासी कठिनाई आएगी जिससे आपका मनोबल थोड़ा सा गिर सकता है इसलिए सबसे पहले आसान चैप्टर को तैयार करिए इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा और आपको कठिन चैप्टर भी आसान लगेगा। कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि शुरुआत में वह कठिन चैप्टर से शुरू कर लेते हैं और उसी में फंसे रहते हैं इससे उनका आसान चैप्टर भी नहीं तैयार हो पाता है और कठिन भी रह जाता है।

तैयारी करते समय मोबाइल को दूर रखिए

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल कितना ज्यादा समय बर्बाद करता है और इससे हमारा ध्यान पढ़ाई में केंद्रित नहीं हो पाता है। ऐसे में मोबाइल को अपने से दूर रखिए जिसमे की आप कम समय में भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा की तैयारी कर सकें इसलिए केवल जरूरत की चीजों को ही अपने पास संसाधन के लिए रखिए जैसे कॉपी किताब, dictionary, इत्यादि और मोबाइल को अपने से दूर रखिए।

• Notes बनाना बिल्कुल भी ना भूलिए

एक बात का ख्याल हमेशा रखिए आप जो भी चीज तैयार कर रहे हैं पढ़ रहे हैं या याद कर रहे हैं उसको लिखकर रखिए ये तरीका हर परीक्षा की तैयारी के लिए कारगर साबित होता है। आप जो भी चैप्टर तैयार कर रहे हैं उसका नोट्स अवश्य बनाइए जिसमें की आपको रिवीजन करने में बहुत आसानी रहती है खासकर उस समय जब एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ घंटे बचे हों।

प्वाइंट बनाकर चीज़े याद करिए

हमेशा प्वाइंट बनाकर चीज़े याद करिए इससे आपको एग्जाम में काफी लाभ होगा। जैसे कि सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देते समय अगर आप को महत्वपूर्ण प्वाइंट्स याद होंगे तो आप एक लंबा उत्तर बनाकर भी लिख सकते हैं। इसलिए प्रश्नों के उत्तरों को हमेशा पॉइंट्स बना कर पढ़ना अथवा याद करना चाहिए।

पढ़ते वक्त ज्यादा ब्रेक ना लें

पढ़ाई करते वक्त ऐसा कई बार होता है कि हमारा ध्यान पढ़ाई में निरंतर नहीं लग पाता है तो उसके लिए हम छोटा सा ब्रेक लेते हैं लेकिन ऐसा तभी करना चाहिए जब हमारे पास समय ज्यादा हो और सिलेबस कम हो तैयार करने के लिए। परंतु जब आपके पास समय कम हो और आपका सिलेबस ज्यादा हो तो ब्रेक लेने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप पढ़ते समय बार-बार ब्रेक लेकर तो इससे आपकी एकाग्रता कम होगी और आप अपने चैप्टर में ही उलझे रहेंगे। इसलिए कम से कम ब्रेक लें और अगर आपको ब्रेक लेना ही है तो आप उस समय किसी दूसरे विषय को भी तैयार कर सकते हैं।

ग्रुप स्टडी करिए

आपने सुना होगा कि जब हम अकेले पढ़ाई करते हैं तो हमारा ध्यान उस कदर नहीं लगता परंतु जब हमारे आसपास पढ़ाई का माहौल होता है और हमारे मित्र पढ़ाई कर रहें होते हैं तो हमारा मन भी पढ़ाई में लगता है। इसलिए ग्रुप स्टडी को भी आप प्राथमिकता दीजिए और एक बात ध्यान में रखकर यह ग्रुप स्टडी शुरू करिए वह यह कि इसको करते वक्त आपके पास पूरा प्लान होना चाहिए कि आपको इतने समय में इतने टॉपिक्स पढ़ेंगे।

भरपूर नींद और उचित आहार भी जरूर लें

जब आप कम समय में ज्यादा टॉपिक्स की तैयारी व ज्यादा चैप्टर तैयार करेंगे तो आप के दिमाग पर ज्यादा जोर पड़ेगा। ऐसे में आपका भरपूर नींद लेना और मन शांत रहना बहुत जरूरी है। क्यूंकि स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी आप तैयारी कर पाएंगे। तो ऐसे में भरपूर नींद अवश्य लें और अपने आहार भी ध्यान जरूर रखें। पौष्टिक आहार नहीं लेंगे तो आपके मस्तिष्क की कार्य क्षमता घटती है। इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी अवश्य रखना है।

SSC CGL Exam Preparation Tips 2022:

SSC CGL एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स ये हो सकती है कि आप अपने timetable का पालन सख्ती से करें और consistency के साथ टाइम टेबल का पालन करें। इसके अलावा पढ़ते वक्त आपका ध्यान केवल आपके पढ़ाई पर होना चाहिए और मोबाइल फोन और उसमें आने वाले नोटिफिकेशन की टोन आपके कानों तक नहीं पहुंचनी चाहिए। कठिन परिश्रम करें जिसमें कि आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सके और ऊपर बताए गए सभी पॉइंट को फॉलो करें निश्चित ही आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

निष्कर्ष (SSC CGL 2022)

आज के इस लेख में हमने SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें इसके ऊपर विस्तार से आपको बताया है। हम उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ गया होगा की आप SSC CGL परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे। अगर आपको ये लेख प्रभावित किया हो तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment