गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य|10 Lines On Republic Day in Hindi and English [2024]

हैलो दोस्तो, हम आशा करते हैं कि आप सब इस बढ़ते हुए अमिकरोंन वैरीअंट के समय में कुशल मंगल होंगे। दोस्तों, पता ही नहीं चला कब गणतंत्र दिवस इतना पास आ गया।

तो दोस्तों, कोविड तो चलता ही रहेगा इससे सुरक्षित रहिए और उसके साथ ही साथ हम आज गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य हिंदी और अंग्रेजी में (10 Lines On Republic Day in Hindi and English) पढ़ लेते हैं जिससे कि हमें गणतंत्र दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाए। यहां आपको गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य हिंदी और अंग्रेजी में मिलेंगे जोकि class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 के लिए सहायक होंगे।

गणतंत्र दिवस का महत्व

गणतंत्र दिवस हमारे भारत के उच्च दिनों में से एक है। गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को बड़े ही धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन हमारा संविधान पूर्ण सहमति के साथ लागू किया गया था।

हमारे संविधान का निर्माण संविधान सभा के वर्षों के कठोर परिश्रम के द्वारा किया गया था जोकि 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ। हमारा संविधान बहुत ही विस्तृत एवं लिखित संविधान है। वर्तमान में हमारे संविधान में 448 अनुच्छेद व्याप्त है जोकि शुरुआत में 395 थे।

गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य 2022 (10 Lines On Republic Day in Hindi)

1- भारत के बहुमूल्य त्योहारों में से एक गणतंत्र दिवस है जो कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।

2- 26 जनवरी को संविधान लागू होने के कारण इसदिन को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है।

3- प्रत्येक वर्ष इस दिन राजपथ दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन होता है।

4- इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व अन्य मुख्यमंत्री भी शिरकत देते हैं।

5- इस आयोजन में हमारे देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं और सम्मान से सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हैं।

6- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर अन्य देशों से बड़ी हस्तियों को बुलाया जाता है और उनका मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया जाता है।

7- ‘गणतंत्र’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है- प्रजा का शासन।

8- गणतंत्र दिवस पर भारत के पहले व्यक्ति अर्थात राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाती है।

जरूर पढ़े- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर 10 वाक्य

9- इसके साथ ही साथ हमारे तीनों सेना मिलकर अपनी परम शक्ति का प्रदर्शन करते हैं।

10- गणतंत्र दिवस पर हम सभी को तीनों सेनाओं के द्वारा अत्यंत सुशोभित परेड लाइव देखने का मौका मिलता है।

10 Lines on Republic Day in English

1- Among various auspicious day, The Republic day has its own huge importance.

2- It is joyfully celebrated on 26th of January, every year.

3- The word ‘Republic’ signifies the ‘Rule of the people’.

4- On Republic Day, a great function organised at Rajpath, Delhi.

5- In this event, The Prime Minister, The President along with other ministers are present and do the flag hosting.

6- In this organised event, the personage invited from other countries as a chief guest.

7- The Republic Day is considered as the National Holiday, while schools and colleges are opened, and organise functions to dedicate respect to the flag and integrity of the country.

8- On 26 January, several states show its cultural significance in the parade.

9- In schools and colleges, distribution of sweets and chocolates take place.

10- People sing and do patriotic performances, and remember the great leaders and personalities, who has lost his everything for the sake of our country.

निष्कर्ष (Conclusion)

गणतंत्र दिवस अपने आप में बहुत ही पवित्र व शाश्वत दिन है। इस दिन हमें वह संविधान प्राप्त हुआ था जिसके द्वारा हम सभी नागरिक स्वतंत्रता व सम्मान के साथ जी पाते हैं।

तो दोस्तों, आज हमने गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य हिंदी और अंग्रेजी में (10 Lines On Republic Day in Hindi and English) पढ़ा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा इसे अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।

अन्य पढ़े –

सरस्वती पूजा पर 10 वाक्य
क्रिसमस पर 10 वाक्य
इंटरनेट पर 10 वाक्य
मां पर 10 वाक्य
रक्षाबंधन पर 10 वाक्य

Leave a Comment