Vaccine for Omicron:कौन सी वैक्सीन ज्यादा असरदार Covishield या Covaxin

नमस्कार पाठकों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे की Omicron के खिलाफ कौन सी वैक्सीन सबसे ज्यादा असरदार साबित हो सकती है। इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

ओमीक्रोन के लिए वैक्सीन
ओमीक्रोन के लिए वैक्सीन

जैसा कि आप जानते हैं कोरोनावायरस के नए वेरिएंट Omicron के चलते देश में दर माहौल बना हुआ है और कई राज्यों में इस case के बढ़ने की खबर आ रही है। कई वैज्ञानिकों की आशंका यह भी है कि कहीं इस कोरोना की Omicron के रूप में तीसरी लहर ना जाए।

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर शैलेश जैन ने बताया है कि omicron वायरस नए 50 म्यूटेशन लेकर आया है जिसमें 10 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन में ही नजर आए हैं। ऐसे में चाहें आप Covishield लगवाएं हो या Covaxin इसका प्रभाव Omicron पर कम ही देखने को मिलेगा delta variant के मुक़ाबले।

Delta variant के ऊपर ये Covishield और Covaxin 60 से 70% असरदार थी। तो इस वज़ह से Omicron वैरिएंट के खिलाफ कम असरदार हो सकती है परन्तु होगी जरूर। अगर दोनों में तुलना करी जाए की omicron variant में Covaxin ज्यादा असरदार है या Covishield. तो शैलेश जैन ने सूत्रों के मुताबिक कहा है कि Covaxin ज्यादा असरदार साबित हो सकती है। Covishield के मुक़ाबले।

संबंधित लेख-

Leave a Comment