जवाद तूफान हड़कंप: मचा रहा बवाल, जाने पूरी जानकारी

नमस्कार पाठकों, आज के इस लेख में हम ऐसे तूफान के बारे में बात करेंगे जिसने बंगाल की खाड़ी को तहस-नहस कर दिया है। जी हां, दोस्तो आज हम जवाद साइक्लोन पर पूरी जानकारी (Jawad cyclone in hindi) पढ़ेंगे। पिछले कुछ महीनों से एक के बाद एक तूफ़ान भारत की नीव को को हिला रहे हैं। इस तूफान का नाम जवाद है। इससे पहले ताउते साइक्लोन उसके बाद यास साइक्लोन और अब ये जवाद साइक्लोन ने देश में तबाही का आलम बना दिया है और माना जा रहा है कि 110 km की रफ्तार में हवाएं चल सकती है। इसके चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है।

जवाद साइक्लोन पर पूरी जानकारी (Jawad cyclone in hindi)

जवाद साइक्लोन कितना ख़तरनाक है?

दक्षिण पश्चिमी मानसून के खत्म होने के बाद जवाब साइक्लोन आया है। मौसम विभाग का ऐसा कहना है कि यह तूफान 4 दिसंबर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटो से टकरा सकता है जिसके चलते बिहार और झारखंड में तेज़ बारिश के आसार है।

जरूर पढ़े- कोरोना ओमिक्रोन वैरिएंट पूरी जानकारी हिंदी में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको लेकर एक अहम बैठक भी की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह तूफान बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होगा क्योंकि इससे पहले जो ताऊते तूफान, और यास तूफान आए है उसके मुकाबले ये इसका असर उतना भयानक नहीं होगा।

जवाद साइक्लोन पर पूरी जानकारी
Jawad cyclone in hindi
जवाद साइक्लोन पर पूरी जानकारी

इसके अलावा सूचना मिली है कि जवाद तूफान जब पृथ्वी की सतह से टकराएगा तब उस पवन कि रफ्तार 112 km से अधिक हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग का ये भी कहना है कि तेज़ बारिश के असर बढ़ गए हैं।

जरूर पढ़े- यास साइक्लोन पर निबंध

जवाद साइक्लोन से निपटने के लिए सरकार द्वारा कि गई तैयारियां (Jawad cyclone in hindi)

जैसा कि हमने ऊपर बात की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस तूफान को लेकर संबंधित विभागों के साथ अहम बैठक की है और मौसम विभाग ओर से एक बयान जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि यह तूफान आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय जिलों को प्रभावित कर सकता है जिसके नाम श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम और विजय नगर सम्मलित है। इसके अलावा उड़िशा के तटीय जिलों को भी प्रभावित करने की आशंका जताई है।

उड़ीसा सरकार ने किए प्रबंध

इसके अलावा इस चक्रवात को मद्देनजर रखते हुए उड़ीसा सरकार के तटीय जिलों के जिला प्रशासन सर कच्चे घरों को और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने के लिए भी कहा है। इसी के परिणामस्वरूप (एस आर सी) पी के जेना डीजे बाप ने कहा कि स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की मदद से तहसीलदार पुलिस अधिकारी और अन्य बीडीओ के अधिकारी इस प्रक्रिया में जुट गए हैं और लगे ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को आसपास के इलाकों से निकाल कर पूरी सुरक्षा में एक सुरक्षित स्थान पर  पहुंचाया जा चुका है। 

जरूर पढ़े- तूफान पर निबंध

रेलवे ने 3 और 4 दिसंबर के लिए रद्द कि 100 के करीब ट्रेन

जवाब चक्रवर्ती तूफान को लेकर रेलवे भी पूरी सावधानी बरत रही है इन रूटों से होकर गुजरने वाली 100 के करीब ट्रेन है 3 और 4 दिसंबर के लिए रद्द कर दी गई हैं। जिसमे छत्तीसगढ़ से बिलासपुर जोन से होकर जाने वाली 11 ट्रेनें शामिल है। जिसमे लिंक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, पुरी अहमदाबाद, दुर्ग पूरी एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम किरंदुल सहित अन्य कई सारी ट्रेनों के नाम शामिल है। इसमें से ज्यादातर ट्रेने ट्रेलर उड़ीसा के पुरी में जाकर समाप्त होने वाली या फिर वहां से छूटने वाली ट्रेनें हैं इसके अलावा यह 11 ट्रेन बिलासपुर जोन से होकर गुजरती है इन सभी को 3 और 4 तारीख के लिए रद्द की गई है।

जरूर पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर 10 वाक्य

निष्कर्ष (Jawad cyclone in hindi)

आज के इस लेख में हमने आपको बंगाल की खाड़ी में आए जवाद साइक्लोन पर पूरी जानकारी (Jawad cyclone in hindi) दी हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। यदि जवाद साइक्लोन पर जानकारी पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment