Daily Current affairs In Hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली: 22 June 2021 [ PDF Download ]

हेलो दोस्तों आज हम लोग आपके लिए डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 हिंदी में लेकर आए हैं जो कि आपको SSC, UPSC, Banking, Railway व अन्य सभी Competitive एग्जाम में सहायता करेंगे जिससे आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी सुलभ तरीके से हो जाए। इसके साथ ही हम आपको करंट अफेयर्स पीडीएफ डाउनलोड 22 जून 2021 [ PDF Download ] का भी विकल्प देंगे जिससे कि आपको काफी सहायता मिलेगी । सारे सवालों को ध्यान से अवश्य पढ़ें-

Current Affairs of the day in hindi

1- अभी हाल ही में जारी किए गए ‘इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020’ में कौन सा शहर टॉप किया है?

(a) दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) लखनऊ
(d) मुंबई

Ans- (b) बेंगलुरु।

2- अभी हाल ही में इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति बने हैं?

(a) इजराइल
(b) इराक
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब

Ans- (c) ईरान।

3- अभी हाल ही में जारी की गई ‘सतत विकास रिपोर्ट 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है?

(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) स्वीडन
(d) अमेरिका

Ans- (c) स्वीडन।

4- हाल ही में फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021 अवार्ड किसने जीता है?

(a) वालटेरी बोटास
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वर्सटप्पन
(d) तीनों में से कोई नहीं।

Ans- (c) मैक्स वर्सटप्पन।

5- भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ सेना बल के बीच में किस खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास आयोजित किया गया है?

(a) मेक्सिको की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) अदन की खाड़ी
(d) ओमान की खाड़ी

Ans- (c) अदन की खाड़ी।

6- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कब मनाया गया है?

(a) 21 जून
(b) 20 जून
(c) 19 जून
(d) 18 जून

Ans- (a) 21 जून।

अगर आपको अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस से संबंधित जानकारी चाहिए हो तो यहां पर क्लिक कर के पड़ सकता है Click here

7- आने वाले दिनों में कब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाएगा?

(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 23 जून
(d) 24 जून

Ans- (c) 23 जून।

अगर आपको अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं Click here

8- हाल ही में तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहां पाया गया है?

(a) चाइना
(b) अमेरिका
(c) बोत्सवाना
(d) जापान

Ans- (c) बोत्सवाना।

करंट अफेयर्स पीडीएफ (PDF)
डाउनलोड 22 जून 2021 in Hindi- Click Here

इन सभी सवालों को अच्छे से पढ़ ले व याद रखें। यह डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 के सवाल आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी यह करंट अफेयर्स आसानी से मिल सके।

Leave a Comment