नमस्कार पाठको, आप सभी को मेरा सुप्रभात। हम आशा करते हैं कि आप सब स्वस्थ व मस्त होंगे। क्या आप सब 02 जुलाई करंट अफेयर्स क्वेश्चन आंसर के लिए तत्पर हैं। हम यहां पर आपके लिए डेली करंट अफेयर्स 2021 लेकर आतेे रहते हैं जो कि आपके सरकारी नौकरी (Government Exams) व हर प्रकार के अन्य एग्जाम (SSC, UPSC, Banking, Railway) सभी के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए इसे जरूर से जरूर अटेंड करें। इसके साथ ही हम आपको 02 जुलाई करंट अफेयर्स pdf download का भी option देते हैं। अंत में हम आपके लिए इन्हीं प्रश्नों से संबंधित प्रश्न लेकर आते हैं उनके जवाब हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इससे आपका करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 Revision बहुत ही आसानी से हो जाएगा और आपके दिमाग में करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 कंठस्थ होती जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं-

1- ग्लोबल स्टार्टप एकोसिस्टेंम इंडेक्स मे कौन सा देश टॉप किया हैं?
(a) इटली
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन
Ans- (b) अमेरिका
2- कौन सी पहली भारतीय महिला ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के गोल्फ खेल में क्वालीफाई किया है?
(a) अदिति अशोक
(b) रानी रावत
(c) मिस्टी मिश्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) अदिति अशोक
3- हाल ही में भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक राम चौधरी
(b) संदीप चड्डा
(c) यशवर्धन सिन्हा
(d) राजीव कुमार
Ans- (a) विवेक राम चौधरी
4- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल हाल ही में कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Ans- (a) 1 वर्ष
5- कुव्हेंपू राष्ट्रीय पुरस्कार किस कवि ने जीता है?
(a) राजेंद्र किशोर पांडा
(b) रवि प्रसाद
(c) राजेंद्र सिंह
(d) राहुल अरोड़ा
Ans- (a) राजेंद्र किशोर पांडा
6- ‘सुकून’ पोर्टल किस केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा लांच किया गया है?
(a) पुडुचेरी
(b) जम्मू कश्मीर
(c) लक्ष्यदीप
(d) अंडमान निकोबार
Ans- (b) जम्मू कश्मीर
7- सबसे युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है?
(a) अभिमन्यु मिश्रा
(b) आलोक सिंह
(c) अंकित पाठक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) अभिमन्यु मिश्रा
8- ITU के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में कौन से देश ने टॉप किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) चीन
Ans- (b) अमेरिका
9- किस राज्य को आने वाले 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र बताया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
Ans- (c) नागालैंड
10- डब्ल्यूएचओ की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश मलेरिया मुक्त हो चुका है?
(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) भारत
(d) अमेरिका
Ans- (b) चीन
आज का सवाल-
1- डब्ल्यूएचओ का हेडक्वार्टर कहां है?
(a) स्वीटजरलैंड
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) फिलिपिंस
2- नीति आयोग में नीति का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर कमेंट में अवश्य बताएं-
02 जुलाई करेट अफेयर्स [PDF download] | Click Here |
01 जुलाई करेट अफेयर्स 2021 | Click Here |
30 जून करेट अफेयर्स 2021 | Click Here |
हमारा Official Telegram Group | Click Here |