नमस्कार पाठको, आप सभी को मेरा सुप्रभात। हम आशा करते हैं कि आप सब स्वस्थ व मस्त होंगे। क्या आप सब 30 जून करंट अफेयर्स क्वेश्चन आंसर के लिए तत्पर हैं। हम यहां पर आपके लिए डेली करंट अफेयर्स 2021 लेकर हाजिर होते हैं जो कि आपके सरकारी नौकरी (Government Exams) व हर प्रकार के अन्य एग्जाम (SSC, UPSC, Banking, Railway) सभी के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए इसे जरूर से जरूर अटेंड करें। इसके साथ ही हम आपको 30 जून करंट अफेयर्स pdf download का भी option देते हैं। अंत में हम आपके लिए इन्हीं प्रश्नों से संबंधित प्रश्न लेकर आते हैं उनके जवाब हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इससे आपका करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 Revision बहुत ही आसानी से हो जाएगा और आपके दिमाग में करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 कंठस्थ होती जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं-

1- कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए फेस स्कैनर की स्कीम किस देश ने तैयार कर ली है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) UAE
(d) इटली
Ans- (c) UAE
2- किस देश के पीएम ने हाल ही में इस्तीफा दिया है?
(a) जापान
(b) स्वीडन
(c) स्वीटजरलैंड
(d) सिंगापुर
Ans- (b) स्वीडन
3- ‘CBI’ के नये विशेष निदेशक कौन चुने गए हैं?
(a) प्रविन सिंह
(b) यश्वर्धांन सिन्हा
(c) काशु जी
(d) श्याम यादव
Ans- (b) यश्वर्धांन सिन्हा
4- किस राज्य ने हाल ही ‘जोग जलप्रपात’ का जीर्णोद्धार का निश्चय किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
Ans- (b) कर्नाटक
5- दीपिका कुमारी किस खेल से संबंधित है?
(a) टेबल टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) तीरंदाजी
(d) एथलीट्स
Ans- (c) तीरंदाजी
6- विराछे नेशनल पार्क में एक भौकता हुआ हिरण पाया गया है यह पार्क किस देश में है?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) कोम्बोडिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
Ans- (b) कोम्बोडिया
7- ट्विटर ने हाल ही में भारत के लिए शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रश्मि शर्मा
(b) जेरेमि केशर
(c) शीतल वर्मा
(d) आशुतोष चौहान
Ans- (b) जेरेमि केशर
8- ग्लोबल वार्मिंग से पीड़ित ‘येलोस्टोन नेशनल पार्क’ किस देश में स्थित है?
(a) अमेरिका
(b) अफ्रिका
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
Ans- (a) अमेरिका
आज का सवाल
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?
दिल्ली
कैनबरा
बर्लिन
प्रिटोरिया
30 जून pdf download | Click Here |
29 जून करंट अफेयर्स | Click Here |
28 जून करंट अफेयर्स | Click Here |
हमसे जुड़ने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करें | Click Here |