आज के इस लेख में 09 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर लेकर आए हैं। जो आपको SSC, bank, ओर सभी competitive exam मे फायदेमंद साबित होगा। अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट की यही समस्या रहती है कि डेली के करंट अफेयर्स प्रश्नावली और current affairs pdf कहीं से मिल जाए। तो हम studybhaiya.com पर डेली के current affairs और उसके pdf लेके आते रहते हैं।

1– जोविनिल मोईसे की हाल ही में हत्या हुई है, यह किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) कोलंबिया
(b) हैती
(c) रोमानिया
(d) मिस्र
Ans- (b) हैती
2- किस राज्य के मुख्यमंत्री पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) कर्नाटक
Ans- (b) पश्चिम बंगाल
3- भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉक्टर हर्षवर्धन
(b) मनसुख मंडपिया
(c) किरण रिजिजू
(d) रवी शंकर प्रसाद
Ans- (b) मनसुख मंडपिया
4- जीका वायरस का पहला मामला कौन से राज्य में हाल ही में पाया गया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
Ans- (a) केरल
5- Silver Filigree को हाल ही में GI टैग दिया गया है यह किस शहर से है?
(a) कटक
(b) हुबली
(c) बालासूर
(d) सूरत
Ans- (a) कटक
6- कश्मीर के 1 फायरिंग रेंज का नाम किस अभिनेत्री को समर्पित किया गया है?
(a) विद्या बालन
(b) सुष्मिता सेन
(c) ऐश्वर्या राय
(d) इनमें से कोई नही
Ans- (a) विद्या बालन
7- अमेरिका की तरफ से भारत में किसे राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल कुमार
(b) अतुल केशप
(c) सुजीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) अतुल केशप
8- अनुराग ठाकुर को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया है?
(a) खेल मंत्रालय
(b) कानून मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) खेल मंत्रालय
आज का सवाल-
1- Golden Beach कहां पर स्थित है?
2- खादी प्राकृतिक पेंट के नए ब्रैंड एंबेसडर कौन बने हैं?
उत्तर कमेंट सेक्शन में अवश्य दें।
09 July current Affairs pdf download | Click Here |
08 July current affairs | Click Here |
07 July current affairs | Click Here |
Join Our telegram group | Click Here |