आज के इस आर्टिकल मे हम आपको 08 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 देने जा रहे हैं। जो आपके competitve exam की तैयारी और सरकारी नौकरी की तयारी में उपयोगी साबित होगा। हमने काफी जगह देखा है लोग current affairs का PDF download भी मांगते है तो आपकी सुविधा के लिए हम यहां पर PDF download की सुविधा भी लेके आए हैं। क्वेश्चन एंड आंसर को अंत तक ध्यान से पढ़े क्यूंकि यहां दिया हुआ हर क्वेश्चन कहीं ना कहीं आपकी सरकारी नौकरी को पक्का कर सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं।

1- कौन सी ई-कॉमर्स की कंपनी अबप्लास्टिक की पैकेजिंग नहीं करेगी?
(a) अमेजॉन
(b) फ्लिपकार्ट
(c) मिंत्रा
(d) मीशो
Ans- (b) फ्लिपकार्ट
2- खादी प्राकृतिकपेंट के नएएंबेसडरकौन बने हैं?
(a) सोनू सूद
(b) नितिन गडकरी
(c) विराट कोहली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) नितिन गडकरी
3- कौन सा राज्य 57 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन देगी?
(a) तेलंगाना
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उड़ीसा
Ans- (a) तेलंगाना
4- ‘फेंगयुन-3E’ उपग्रहकिसदेश का हाल ही में लांच किया हुआउपग्रह है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
Ans- (b) चीन
5- कौन अभी हाल ही में हैदराबाद क्रिकेटसंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्तकिएगए हैं?
(a) मोहम्मद अजहरुद्दीन
(b) सौरव गांगुली
(c) जय शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) मोहम्मद अजहरुद्दीन
6- हाल ही में किसने ओलंपिक के लिए गोल्फ खेल में क्वालीफाई किया हैं?
(a) उदयन माने
(b) अनिर्बान लोहरी
(c) सिद्धार्थ पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) उदयन माने
7- ICC महिला वनडे रैंकिंग में कौनशीर्षपर है?
(a) शेफाली वर्मा
(b) मिताली राज
(c) हरसिमरन कौर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) मिताली राज
8- उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव कौन नियुक्त हुए हैं?
(a) जगदीप धनकर
(b) सुखबीर सिंह संधू
(c) हेमंत विश्व शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) सुखबीर सिंह संधू
9- 2021 में कौन से देश ने संघ स्तर पर मृत्यु दंड को हटा दिया है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
Ans- (a) अमेरिका
10- अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस कब मनाया गया था?
(a) 1 जुलाई
(b) 2 जुलाई
(c) 3 जुलाई
(d) 4 जुलाई
Ans- (a) 1 जुलाई
आज का सवाल –
• मेडिसिन ऑन स्काई पहल किसके द्वारा शुरू की गई?
• अभी किस ई कॉमर्स कंपनी के सीईओ ने इस्तीफा दिया?
उत्तर कमेंट सेक्शन में अवश्य दें।
08 July करंट अफेयर्स pdf download | Click Here |
07 july करंट अफेयर्स | Click Here |
06 july करंट अफेयर्स | Click Here |
Join Our telegram group | Click Here |