आज के इस लेख में 25 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 लेकर आए हैं। जो आपको SSC, bank, और सभी competitive exam मे फायदेमंद साबित होगा। अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट की यही समस्या रहती है कि डेली के करंट अफेयर्स प्रश्नावली और daily current affairs pdf download कहीं से मिल जाए। तो हम studybhaiya.com पर current affairs और उसके pdf लेके आते रहते हैं। हमारे इस लेख को अपना प्रेम दे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप मेंं अवश्यय ज्वाइन करेंं।

1- मीराबाई चानू ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्रामवर्ग में कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (c) रजत
2- ‘टॉप 10 मोस्ट हैंडसम मैन 2021’ की लिस्ट में किस ने बाजी मारी है?
(a) प्रभास
(b) इमरान अब्बास नक्वी
(c) निक जोनस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) प्रभास
3- ‘सैनिक स्कूल’ का अनावरण उत्तर प्रदेश के किस शहर में किया गया है?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) गोरखपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (c) गोरखपुर
4- तेलंगाना राज्य की कितने पर्सेंट आबादी में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी तैयारकर ली है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 75%
Ans- (b) 60%
5- विश्व का पहला 3D प्रिंटेडस्टील ब्रेडहाल ही में किस शहर में बना है?
(a) वॉशिंगटन डीसी
(b) मॉस्को
(c) एमस्टरडम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (c) एमस्टरडम ( Netherland)
6- जनजाति उत्थान या उन्नति योजना को किसराज्य से मंजूरी प्राप्तहुई है?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात
Ans- (b) राजस्थान
7- आयकर दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई
Ans- (b) 24 जुलाई
8- ‘AIFF महिला फुटबॉलरऑफ द ईयर‘ पुरस्कार किसने अपने नाम किया?
(a) नंगगोम बालादेवी
(b) संदेश झींगन
(c) सुप्रिया कुमारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) नंगगोम बालादेवी
9- भारत की सबसे बड़ी Li-ion बैटरी कहां स्थापित की जाएगी?
(a) कानपुर
(b) नोएडा
(c) बेंगलुरु
(d) दिल्ली
Ans- (b) नोएडा
10- ‘स्टैचू ऑफपीस‘ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उड़ीसा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गोवा
Ans- (a) राजस्थान
आज का सवाल–
AIFF ‘पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किसने अपने नाम किया?
उत्तर कमेंट सेक्शन में अवश्य दें-
25 July current affairs pdf download | Click Here |
24 July current Affairs | Click Here |
23 July Current Affairs | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |