Board Me Copy Kaise Likhe – 2025 में Copy लिखने का तरीका

5/5 - (1 vote)

प्रिय स्टूडेंट आप सोचते है है कि Board Me Copy Kaise Likhe 2025 में तो आज की इस लेख में बताने वाला हु कि board में कॉपी कैसे लिखे. बहुत से बच्चो को कॉपी लिखने नहीं आता है क्युकी वह गड़बड़ करते है. तो मैं बताने वाला हु की अप्प क्या गलती करते है. आप उसे सुधार सकते है.

अगर स्टूडेंट आप board में कॉपी नहीं जानते है लिखना तो आप गलती करते है. जिससे आपका कम नंबर आ जाता है. तो आप सोचते है कि मैंने तो सब सही लिखा था. तब मेरा कम नंबर कैसे आ गया.

इस आर्टिकल में जानेगे कि कॉपी कैसे लिखे. ऐसा टिप्स बताने वाला हु जिसे आप फॉलो करते है तो आप भी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते है. और आप 80+ नंबर ला सकते है.

BOARD ME COPY KAISE LIKHE – 2025 में बोर्ड में कॉपी ऐसे लिखे

फ्रंट पेज को सही से भरे

स्टूडेंट आप लोगो को यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि आपको एग्जाम में कॉपी मिले तो उसे सही से पढ़े कि क्या क्या दिया है. तुरंत लिखे नहीं नहीं तो फ्रंट पेज भरते समय गलत हो जाएगा. इस लिए आप लोग फ्रंट पेज भरते समय अगर नहीं आता है तो एग्जामिनर से पूछ लेना चाहिए.

किस पेन का इस्तमाल करे

बहुत से छात्र ऐसे होते है कि वह कोई सा भी पेन लेकर चले जाते है. यह भी गलती करते है. मैं बात दू कि एग्जाम में एक काला मोटा वाला पेन जिससे आप हेडिंग डालते हो. और नीला पेन का इस्तमाल करे. जेल पेन का इस्तमाल बिलकुल न करे.

जो आवे उसे पहले लिखो

स्टूडेंट आप को जो आवे उसे पहले लिखे नहीं तो आप पेपर देने में बहुत लेट कर देगे और बहुत से प्रश्न छोड़ देगे. इससे आपको बहुत दिक्कत होगी. मैंने बहुत सा प्रश्न छुट गया. अब मैं क्या करू. तो आप लोग इन बातो को ध्यान में रखे. और जो भी आवे उसे पहले ही लिखना है चाहे कुछ भी हो जाइये.

हेडिंग सही से डाले

स्टूडेंट आप हेडिंग भी गलती डालते है. आप लोगो को प्रश्न संख्या को हेडिंग में बढ़िया से डाले. मोटा काला पेन से हेडिंग डालना चाहिए. बहुत से स्टूडेंट जो प्रश्न गलत डालते है. आपको प्रश्न ऐसे डाले.

प्रश्न संख्या 1 क लिखना है तो आपको प्रश्न नहीं उतरना है डायरेक्ट उत्तर देना है . आपको हेडिंग भी इसी तरह डालना है. जैसे प्रश्नोत्तर संख्या 1 (क) या प्रश्न संख्या 1 (क) ऐसे हेडिंग डालकर उत्तर लिखना है.

ज्यादा गलत ना लिखे

स्टूडेंट आप लोग पेपर लिखते समय गाना लिखते है तो कुछ इधर उधर कि बाते लिखते है. यह बहुत ही गलत करते है. एग्जामिनर जब कॉपी को चेक करता है. तो आपको बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है. तो आप गाना न लिखे. अगर नहीं आता है तो आप उसी प्रश्न के रिलेटेड उतर लिखे. जिससे किसको सक भी नहीं होगा.

ज्यादा काटे पिटे नहीं

आप लोग एग्जाम में लिखते समय ज्यादा काटे पिटे नहीं. उससे एग्जामिनर आपकी कॉपी चेक करते समय उसे लगेगा कि यह स्टूडेंट बहुत बेकार लिखा है. अगर कुछ गलत लिखते है तो उसे एक लाइन में काटे. जिसे देखने में अच्चा लगे. यह बात भी ध्यान देना है.

सही और साफ लिखे

स्टूडेंट आप को कॉपी ऐसे लिखे कि जो कॉपी जाचे उसे आपकी writing पसंद आये और मोहित हो जाये. इसलिए आप साफ एवं सुंदर कॉपी को साझाकर लिखे. जिससे एग्जामिनर खुश होकर नंबर बढ़िया देगा.

शांति दिमाग से काम ले

बहुत से स्टूडेंट एग्जाम में बैठे समय घबरा जाते है. जिससे उनका पेपर खराब हो जाता है. इस लिए आप एग्जाम में बैठे तो शांति दिमाग से काम ले. पहले आप देखे और समझे कि मुझे क्या करना है. तब लिखना प्रारम्भ करे. और ज्यादा टेंशन ना ले.

जो ना आवे तब क्या करे

तो स्टूडेंट यह भी बात फस जाता है कि अब यह प्रश्न तो आ ही नहीं तो क्या करे तो मैं आपको बता दू जो प्रश्न नहीं आता है तो टेंशन मत ले. उस प्रश्न को इस प्रकार से लिखे. उस प्रश्न को पढ़े और समझे तब उसका उत्तर लिखे. उत्तर एसा लिखे जो प्रश्न से रिलेटेड हो जिससे उसी प्रकार से बनाकर लिखे.

व्हाइटनर का प्रयोग ना करे

स्टूडेंट आप लिखते वक्त कोई गलती हो जाये तो व्हाइटनर का प्रयोग बिलकुल नहीं करना है. यह चीज allow नहीं पेपर में और बहुत से छात्र बिना जाने धीरे से व्हाइटनर का प्रयोग कर देते है. यह गलत बात है. जिससे एग्जामिनर भी नंबर काट लेता है.

टाइम वेस्ट ना करे

स्टूडेंट आप लोग एग्जाम में टाइम वेस्ट ना करे. जैसे आपको लगता है मुझे सब आ रहा है तो आराम से करुगा और बाद में तेजी से काम करते है. तभी आपसे गलती होती है. इसलिए स्टूडेंट आप टाइम वेस्ट न करे. जो आवे उसे तुरत लिखना सुरु करे. जब आप सब प्रश्न को कर लेते है तो आराम से बैठो. ना आपको दिक्कत ना हमको दिक्कत. इस लिए टाइम का ध्यान दे.

इसे भी पढ़े – Hand Writing Kaise Sudhare – 2025 Me Writing Sudhrane ka Tips

जितना पूछा जाये उतना ही लिखे

स्टूडेंट आप को यह देखकर प्रश्न का उत्तर देना है कि वह प्रश्न कितने नंबर का है. 2 व 3 नंबर का प्रश्न का उत्तर एक पेज में देते है. और 5 नंबर का प्रश्न को लेकर लटक जाते है. इसलिए 2 व 3 नंबर का प्रश्न का उत्तर तीन या चार लाइन में ही देना है. इस तरह से लिखेगे तो आपके पास समय की बचत होगी. और एग्जामिनर को लगेगा की यह लड़का सही लिखा है.

नए प्रश्न का ऊतर अगले पेज से देना शुरू करे

ऐसे स्टूडेंट ना करे जब एक प्रश्न लिखते समय नीचे कुछ लाइन बच जाये तो आपको अगला प्रश्न नए पेज से लिखना शुरू करे. नहीं तो एग्जामिनर को कॉपी चेक करते समय उसे प्रश्न नजर नहीं आयेगा तो जानेगा कि यह लड़का यह प्रश्न छोड़ दिया है. उससे आपको कम नंबर मिल जाता है.

कॉपी ज्यादा ना भरे

Board में कॉपी लिखते समय कॉपी भरने का सपना मत देखे. इससे एग्जामिनर को लगेगा कि यह लड़का को कुछ आता नहीं है. उसी लिए यह लड़का पूरा कॉपी भरा है. इससे एग्जामिनर को घुसा आता है. इसलिए यह भी बात ध्यान रहे कि उतना ही लिखे जितना पूछा जाता है.

कलर फुल पेन का इस्तमाल न करे

स्टूडेंट आप Board एग्जाम में कोई भी रंग बिर्गी पेन से हेडिंग या उत्तर नहीं लिखना चाहिए. इससे आपकी कॉपी रद मानी जाएगी और आप फेल हो जायेगे. इसलिए आप काला नीला पेन से ही Board एग्जाम में इस्तमाल करे.

किसी को कुछ भी नहीं आता है वह कैसे पास हो जाता है

स्टूडेंट कुछ ऐसे बच्चे है जिन्हें कुछ भी नहीं आता है. वह फिर भी पास हो जाते है क्युकी वह जानते है कि Board एग्जाम में कॉपी कैसे लिखा जाता है. और वह इस नियम को फॉलो करते है. इस लिए वह भीना कुछ जाने पास हो जाते है. आप लोग भी इस टिप्स को अपनाते है तो आप भी अच्छे नंबर से पास हो जाएगे.

इसे भी पढ़े – Padhai Me Man Nahi Lagta To Kya Karna Chahiye

UP BOARD का एडमिट कार्ड कब मिलेगा

स्टूडेंट आप लोगो को एडमिट कार्ड विद्यालय से मिलेगा. कब मिलेगा तो मैं बता दू कि आपके परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले मिल जाता है. आप वहा से जाकर ले सकते है.

UP board का सेण्टर लिस्ट कैसे पता करे

जितने छात्र है उन्हें पता करने कि जल्दी होती है कि मेरा सेंटर कहा गया है. तो स्टूडेंट आपके एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर दिया होता है और नहीं तो आपको अधिकारी वेबसाइट UPMSP पर जाकर सेंटर लिस्ट का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

निष्कर्ष

स्टूडेंट आप लोग यह सोचते थे कि Board एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे 2025 में तो आपको तो अब पता हो गया है कि Board एग्जाम में कॉपी कैसे लिखते है. एग्जाम कि तैयारी के साथ साथ कड़ी मेहनत करे. 2025 में आपको टॉप करना है और अच्छे नंबर लाना है. अगर यह आर्टिकल में जो भी बाते बताई गयी है. बह सब अच्छा लगा है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है. जय हिन्द

FAQ

2025 में board एग्जाम कब होगा?

स्टूडेंट आपको पता होना चाहिए कि board एग्जाम हर साल कराई जाती है. जो कि इस साल 2025 में 24 FEBRUARY 2025 को Board एग्जाम कराइ जाएगी.

2025 में UP board में 90% कैसे लाये?

आप लोग 2025 में 90% लाना चाहते हो तो आपको कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी होगी. तभी जाकर आप board एग्जाम में 90% ला सकते है. इस नियम को आप भी फॉलो करेगे तो आपका भी 80+ नंबर आ सकते है.

2025 में UP board का एग्जाम कब से कब तक है?

2025 में board एग्जाम का परीक्षा इतने तारीख से शुरू है 24 FEBRUARY 2025 से 12 MARCH 2025 तक चलेगी. अपने विषय के हिसाब से उस तारीख को एग्जाम देने चल जाएगा.

बोर्ड की कॉपी में कितने पेज होती है?

UP BOARD EXAM में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में अलग अलग पेज होते है. हाई स्कूल में कवर सहित 16 पेज होता है जबकि इंटरमीडिएट में कवर सहित 32 पेज होती है.

12वीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

अगर आप पास होने के लिए नंबर चाहते हो तो आपको बता दू कि आप एग्जाम में पास होने के लिए ३३ प्रतिशत नंबर लेट है तो आप पास हो जाओगे.

Leave a Comment