APAAR ID KYA HAI – 2025 में APAAR ID की पूरी जानकारी

5/5 - (2 votes)

हेल्लो स्टूडेंट आप लोग ये सोचते है कि APAAR ID KYA HAI 2025 में क्यों लग रहा है हर छात्रों को क्या है इसकी प्रक्रिया ये सब की जानकारी प्राप्त होगी. सरकार हर स्कूल या कॉलेज में APAAR CARD मागा जा रहा है.

इस लेख में बात करने वाले है APAAR ID क्या है, APAAR ID कैसे बनता है, APAAR ID से होने वाले लाभ, APAAR ID का क्या काम है, और भी पूरी जानकरी व् प्रक्रिया जानने वाले है.

APAAR ID KYA HAI – 2025 में APAAR CARD क्या है

APAAR ID वह कार्ड है जो सभी छात्रो को बनवना बहुत ही जरुरी है. जिस तरह हर बच्चो का आधार कार्ड है. जो एक पहचान पत्र का काम करता है. उसी तहर ये हर छात्रो का पहचान पत्र है. जिसमे 12 अंको का नंबर होता है.

उसी 12 नंबर से आपकी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इस लिए आपको ये कार्ड की जरुरी है. आपकी सारी जानकारी क्या क्या प्राप्त होती है. जैसे आप किस स्कूल से पढ़ाई की है, आपकी छात्रवृति, आपकी सर्टिफिकेट, क्या डिग्री है ये सब सम्बन्धी जानकारी इसी कार्ड से पाता लग जाएगे.

APAAR ID एवं CARD का फुल फॉर्म क्या है

आप लोग की जानकारी होनी चाहिये कि APAAR ID का फुल फॉर्म और इसका मतलब क्या क्या होता है. तो आपको में बता दू कि आपको याद रखना होगा ‘‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’’ इसका मतलब ये होता है. ये भी जानकरी होनी चाहिए.

APAAR ID CARD से होने वाले लाभ

APAAR ID CARD से भी आपको बहुत साडी लाभ मिलने वाली है. जो भी छात्र इस अपार ID CARD को बनवा लेता है तो उसे कही भी अपनी पढ़ाई का कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं ले गया है तो इस ID CARD से पता चल जाएगा.

छात्रवृति के लिए

स्टूडेंट आप इस ID CARD से छात्रवृति का भी लाभ ले सकते है. इसमें आपका सारा डाटा अपलोड होगा उससे पता चल जाएगा. इससे आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

समय कि बचत भी होगा

स्टूडेंट अपना दस्तावेज बार बार कही न कही लगते रहते है. यह भी दिक्कत सोल्वे हो गई है. आपकी पैसा और समय का बचत भी होगा. बस आपको APAAR ID CARD ले जाना है.

किसी भी कॉलेज में प्रवेश में सरलता

APAAR ID CARD जब आपके पास है तो आपको कोई भी मार्कशीट, सर्टिफिकेट, नहीं ले जाएगे तब भी आपका प्रवेश ले लिया जाएगा. APAAR CARD जरुर ले जाना है.

शिक्षण संस्था कि जानकारी

APAAR ID CARD से आपकी सब जानकारी पता चल जाता है. जैसे आप किस स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई की है यह सब उसमे जानकारी अपलोड की जाती है. जिससे तुरंत पता चल जाता है.

12 नंबर का यूनिक कोड

जिस तरह आधार कार्ड में नंबर होता है. उसी तरह APAAR ID CARD में यूनिक 12 नंबर का कोड होता है. जिससे छात्र को और उसकी जानकारी ट्रैक किया जा सके.

APAAR ID CARD के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगा

हर छात्र को APAAR ID CARD ले लिए ये सभी दस्तावेज होना जरुरी है. जो निम्न है.

आधार कार्ड – जिस छात्र का APAAR CARD बनेगा उसका आधार कार्ड और उसके माता- पिता का भी आधार कार्ड का भी जरुरत होगी.

आधार से लिंक मोबाईल नंबर – आधार से लिंक मोबाईल नंबर से आपका सत्यापन होगा और OTP VERIFY भी होगा.

रोल नंबर और एनरोलमेंट – इसमें आपको स्कूल या कॉलेज का रोल नंबर या एनरोलमेंट का भी जरूरत पड़ेगी.

ईमेल आईडी – आपको कभी कभी EMAIL ID का भी जरुरत पड़ेगी. लॉग इन के लिए मागता है.

 APAAR ID CARD कैसे बनाये

APAAR ID CARD बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से DIGILOCKER डाउनलोड करना होगा. यह एक सरकारी दस्तावेज को सेफ रखने के लिए ये अधिकारीक ऐप है. आप इसे घर बैठे मोबाईल से भी बना सकते है. इस नियम को अपनाना होगा जो निम्न है.

सबसे पहला – आपको DIGILOCKER में लॉग इन करना होगा. अपने आधार के मोबाईल नंबर पर OTP के सहायता से रजिस्टर करना होगा.

दूसरा – आपको इस ऐप में लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा. उसमे आपको SEARCH करना होगा APAAR CARD और उस पर टैप करना होगा.

तीसरा – इसमें आपको कुछ डिटेल देना होगा. जैसे आपका NAAM, DATE OF BIRTH, ROLL NUMBER या ENROLLMENT NUMBER पूछ जाता है. जैसे ही आप इस फॉर्म को भरते है का PROESS COMPLETE हो जाएगा.

चौथा – जब आप सब COMPLETE कर लेते है तो आपका APAAR ID CARD बन जाता है. आप इसे बड़े आराम से डाउनलोड कर सकते है. आप किसी स्कूल या कॉलेज में इस्तमाल कर सकते है.

12 th के बाद कैसे बनाये APAAR ID

आप लोग 12 th के बाद APAAR ID CARD अपने आप से बना सकते है. आप लोग DIGILOCKER से आसानी से बना सकते है. जो भी बाते उपर बताया गया है. उसे फॉलो करके बना सकते है.

READ MORE – Board Me Copy Kaise Likhe – 2025 में Copy लिखने का तरीका

6 वीं से 12 वीं के बीच APAAR ID CARD कैसे बनाये

जो छात्र 6 वीं से लेकर 12 वीं में पढ़ाई कर रहे है. उनका APAAR ID CARD किसी ऐप से नहीं बना पाएगे. क्युकी उनको बनवा ने के लिए स्कूल में ही सहमती पत्र भरके स्कूल में जमा करना होगा. उनका तभी APAAR ID CARD बन पाएगा.

आपको APAAR ID CARD फॉर्म DOWNLOAD करना होगा. उसे भरना पड़ेगा और उसके साथ अपना आधार कार्ड, अपने माता-पिता का आधार कार्ड के साथ हे अपने विद्यलय में जमा करना होगा.

विद्यालय वाले आपका APAAR ID CARD के लिए APPLY कर देगे. और उसमे आपका सारा डिटेल अपलोड हो जाएगा.

APAAR ID CARD कैसे DOWNLOAD करे

आप लोगो को APAAR ID का फॉर्म या तो विद्यालय में मिल जाएगा. और आप गूगल से सर्च करके भी डाउनलोड भी कर सकते है. आप यहाँ से भी DOWNLOAD कर सकते है.

APAAR ID का FORM कैसे भरे

आप लोग सवसे पहले उस APAAR CARD का फॉर्म को पढ़े उसके बाद से भरे. जैसे उसमे पूछता है.

सबसे पहला – कॉलेज का नाम भरना पड़ेगा

रक्त सम्बंधित में – माता या पिता का नाम भरना है

छात्र का नाम – वहा पर अपना नाम भरे

रक्त सम्बंधित में जिनका नाम लिखा होगा – उनका ही आधार कार्ड का नंबर भरना पड़ेगा

सिगनेचर – माता पिता का सिगनेचर और दिनांक भरना है

सब भर कर अपने विद्यालय में जमा करना होगा.

ABC ID क्या है

स्टूडेंट आप लोग ये सोचते है कि APAAR ID तो समझ आ गया पर ABC ID क्या है. जो छात्र विश्व विद्यालय में प्रवेश लेता है तो उसका APAAR ID ही ABC ID में परिवर्तित हो जाता है. ABC ID का भी वही काम है जो APAAR ID का है.

APAAR ID के नुकसान क्या है

स्टूडेंट आप लोगो को यह भी पता होना चाहिए कि APAAR ID का नुकसान भी है जो आपको समझाना होगा. जो भी छात्र कोई भी अपराध करते है तो आपको विद्यालय के द्वरा रिकार्ड में अपराध सामिल हो सकता है. जिससे आपको आगे चल कर दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

APAAR ID एवं ABC ID में अंतर

स्टूडेंट APAAR ID और ABC ID में अंतर थोड़ा सा अंतर है. APAAR ID वह ID जो 6 से 12 तक के छात्रो के लिए APAAR ID CARD बनवाना है जो आपके विद्यालय में बनाया जाएगा. ABC ID वह ID है जो उन छात्रो के लिए है जो 12 के बाद विश्व विद्यालय में पढ़ाई करते है. उनके लिए ABC ID बनाई गई है, जो आप DIGILOCKER से बना सकते है.

निष्कर्ष

प्रिय स्टूडेंट आप सभी APAAR ID CARD बनवाना जरुरी है. क्युकी इस नयी शिक्षा मंत्री ने ये अनिवार्य रूप से लागु की है. जो भी छात्र इस APAAR CARD को बनवा लेता है तो उसे कही भी प्रवेश या किसी भी लाभ में वह ID को लगा सकता है. इससे ज्यादा दस्तावेज नहीं मग जाएगा. और आप किसी विद्यालय से किसी भी विद्यालय में जाने के लिए ज्यादा DOCUMENT नहीं मग जाएगा. बस आपका APAAR ID मागा जाएगा. इस आर्टिकल में जो भी बाते बताई गई है. वह सब इस पर लागु है  और आप APAAR APAAR ID CARD अपने आप से बना सकते है.

FAQ APAAR ID CARD

अपार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

स्टूडेंट आप लोग APAAR ID CARD डाउनलोड कर सकते है. आप लोग अधिकारिक वेबसाइट से भी लॉग इन करके वहा से डाउनलोड कर सकते है या आप अपने मोबाईल में DIGILOCKER APP में लॉग इन करके वहा से डाउनलोड कर सकते है.

APAAR कार्ड क्या होता है?

APAAR ID CARD वह कार्ड जो हर छात्रों को विशेष पहचान पत्र है. जैसे आधार कार्ड हर आदमी को पहचान करने में मदद करता है, उसी तरह APAAR ID CARD हर छात्र को शिक्षण संस्था से जानकारी ट्रैक कर ली जाती है.

APAAR ID CARD कैसे बनाते है?

APAAR ID CARD को बनवाने के लिए आप APAAR की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बना सकते है नहीं तो आप DIGILOCKER से भी APAAR ID CARD बना सकते है.

अपार आईडी में बदलाव कैसे करे?

स्टूडेंट आपको मैं बता दू कि APAAR CARD में कोई भी बदलाव नहीं हो सकता है क्युकी वह आपके आधार कार्ड से लिंक है. अगर आप आधार कार्ड में बदलाव करते है तो आपका APAAR CARD में भी बदलाव हो जाएगा.

अपार आईडी का क्या काम है?

APAAR ID हर छात्र को ट्रैक करने के लिए ये कार्ड बने गई है. जिससे छात्र पर विद्यालय कि निगरानी रख सके. और आपकी सभी डिटेल इस कार्ड में अपलोड कर दी जाएगी.

Leave a Comment