Writing kaise sudhare? English me handwriting kaise sudhare?

Hello Dosto, study bhaiya में  आपका स्वागत है।
अगर आप भी अपनी writing को लेकर परेशान हैं और गूगल पर Handwriting kaise sudhare search  करके थक गए हैं, तो  यह पोस्ट खासकर के आपके लिए है। इस पोस्ट में आपको writing kaise sudhare, english me hand writing kaise sudhare और hindi handwriting kaise sudhare के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में मिलेगी।
हम आशा करते हैं हमारे पिछले आर्टिकल पसंद आए होंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

Writing kaise sudhare? English me handwriting kaise sudhare?

Writing kaise sudhare:-

दोस्तों पढ़ना और लिखना तो हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हम छोटे पर ही धीरे-धीरे पढ़ना और लिखना सिखाया जाता हैै।

कभी पेंसिल से तो कभी पेन से हम लेखनी जारी रखते हैंं। लेखनी हमारे लिए बहुत जरूरी है हम चाहें एक जैसी पेन या पेंसिल से क्यों ना लिख ले, हम सभी लोगों की writing हमेशा अलग होती है।

किसी की हैंडराइटिंग बहुत अच्छी होती है तो किसी की कम। कोई बहुत बड़ा बड़ा लिखता है तो कोई बहुत छोटा छोटा।

Handwriting अच्छा होना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे प्रदर्शन और व्यक्तित्व जैसी कई महत्वपूर्ण चीजों को बताती है।

अक्सर बहुत से लोग का यही सवाल होता है की Handwriting kaise sudhare तो इसके लिए आपको प्रतिदिन अच्छी राइटिंग बनाकर लिखने की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। प्रत्येक शब्द को साफ और सुंदर लिखना पड़ेगा साफ लिखावट राइटिंग को निखारता है।

इंग्लिश मीडियम में हिंदी को छोड़कर हमारे प्रत्येक विषय इंग्लिश में ही होते हैं जिसके कारण हमारी English handwriting अच्छी होना बहुत जरूरी है।

English में handwriting kaise sudhare (5 बेहतरीन टिप्स)-

English की handwriting kaise sudhare के लिए आप नीचे दिए गए 5 बेहतरीन तरीके का पालन कीजिए

शब्दों को दूर-दूर लिखें:

English handwriting को सुधारने के लिए सबसे जरूरी है कि शब्दों को दूर-दूर लिखा जाए। शब्दों को ज्यादा पास-पास लिखने पर writing खराब लगने लगती है। इसलिए आप शब्दों को दूर-दूर लिखें एवं एक लाइन में करीब 5 से अधिक शब्द ना लिखें।

प्रत्येक alphabet को बड़ा व सुंदर लिखें:-

आप english के सभी alphabet को सुंदर और बड़ा लिखें प्रत्येक alphabet स्पष्ट समझ में आने चाहिए। Alphabet को छोटा बिल्कुल भी न लिखें।
शब्दों को साफ व बड़ा बड़ा एवं दूर लिखना बिल्कुल ना भूलें प्रत्येक शब्द समझ में आना चाहिए कि वह क्या लिखा है।

शब्दों को सीधा व एक बराबर लिखें:-

अगर आप साधारण लिखावट चाहते हैं तो शब्द को सीधा व एक बराबर लिखें। एक बराबर न लिख्ने से लिखावट मे आकर्षण नही होता है।
शब्दों को टेढ़ा मेढ़ा करके ना लिखें लिखते समय सीधा लिखने का निरंतर प्रयास करें जिससे कि writing देखने में स्पष्ट एवं आकर्षक लगे।

दिशा में बदलाव ना करें:-

अगर आप cursive writing के प्रेमी है तो लिखावट दाए और की तरफ लिखें। वाक्यों को एक समान एक ही दिशा दें। बेवजह दिशा का बदलाव ना करें, इससे आपकी लिखावट पर गलत असर पड़ेगा। बिना रुके एक ही दिशा में फ्लो के साथ लिखने का प्रयास करें।

5 पेन की ग्रिप पर विशेष ध्यान दें:-

English handwriting को बेहतर बनाने के लिए पेन की ग्रिप पर विशेष ध्यान दें। पेन को थोड़ा ऊपर से पकड़कर लिखें, अच्छी पेन का चुनाव करें। English handwriting के लिए आप PILOT पेन का चुनाव करें, उससे राइटिंग एकदम मस्त बनती है।

Hindi handwriting kaise sudhare?

बहुत से लोगों की यह परेशानी होती है कि भाई hindi me writing kaise sudhare? तो हिंदी हमारी मातृभाषा है तो इसकी लिखावट बेहतरीन होना अत्यंत आवश्यक है।
Hindi ki writing sudharne के लिए मैंने आपके सामने एकदम लाजवाब और बेहतरीन टिप्स  प्रस्तुत करी है, इसको देखने के बाद आपको hindi handwriting kaise sudhare सवाल का स्पष्ट जवाब मिल जाएगा।

Hindi handwriting kaise sudhare? 5 बेहतरीन टिप्स:-

Writing kaise sudhare? English me handwriting kaise sudhare?

अक्षरों को बड़ा एवं घुमावदार लिखें:-

हिंदी के अक्षर च, छ ,ज ,झ जैसे गोलाकार व्यंजनों को बड़ा एवं घुमावदार लिखें।
चिपका कर लिखने के बजाय इन्हें थोड़ा दूर एवं बड़ा लिखें। अक्षरों की बनावट पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें।

सही स्थिति में बैठकर लिखें:-

लिखते समय अपने बैठने की स्थिति पर विशेष ध्यान देंं। गलत ढंग से बैठ कर लिखना व लुढ़क कर बैठकर लिखने से लिखावट पर बुरा असर पड़ता है।

हिंदी के अक्षर के लिए सीधी रेखा खींचे:-

हम जल्दी में हिंदी के शब्दों को लिखने के दौरान टेढ़ी-मेढ़ी रेखा खींच कर शब्द लिख देते हैं तो ऐसा ना करें।

सीधी व समान रेखा खींचने के पश्चात ही लिखना प्रारंभ करें।

 प्रतिदिन एक पन्ना नकल लिखें:-

हम हिंदी लिखने से हमेशा दूर भागते हैं यही मुख्य कारण है हमारी हिंदी हैंडराइटिंग खराब होने का तो ऐसा ना करें।

याद रखें आलसी बनकर आप अपने में सुधार नहीं कर पाएंगे। अतः प्रतिदिन एक पन्ना हिंदी नकल अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इससे आपकी हिंदी हैंडराइटिंग पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

साफ कॉपी व अच्छी पेन का इस्तेमाल करें:-

राइटिंग अच्छी करने के लिए आप साफ अर्थात सफेद पन्नों की कॉपी का चयन करें।
Hindi writing के लिए आप डॉट पेन  का इस्तेमाल करें। Hindi writing के लिए जेल पेन  का चयन ना करें और यदि करें भी तो हल्की जेल पेन इस्तेमाल करें।

Conclusion:-

तो आज हमने जाना की hindi me handwriting kaise sudhareenglish me handwriting kaise sudhare.
हम आशा करते हैं कि आपके महत्वपूर्ण सवाल writing kaise sudhare a का जवाब आपको मिल गया होगा।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी परेशानी हो,तो आप हमें बेझिझक कमेंट में बता सकते हैं।आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी लिखावट संबंधित परेशानियां दूर हो।
मिलते हैं हमारे अगले रोचक आर्टिकल में तब तक स्वस्थ रहें मस्त रहैं।
धन्यवाद।

ENHE BHI PADHE:

7 thoughts on “Writing kaise sudhare? English me handwriting kaise sudhare?”

  1. Ye topic padhne k baad ab mai Mera handwriting me sudhar laa skta hu lekin ab handwriting me sudhar laa k bhi kuch fayada nhi 😁 but bhai litterly bahot hi sahi topic hai isse bhot log apni handwriting me sudhar laa skte hai .keep it up bro

    Reply

Leave a Reply to Unknown Cancel reply