Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par In Hindi – टॉप 10 टिप्स से करे

5/5 - (1 vote)

प्रिय स्टूडेंट आज कि इस लेख में जानेंगे कि ‘‘Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par In Hindi’’ और भी इस लेख में जानेंगे कि नीट की तैयारी में कितना नम्बर लाना पड़ता है, नीट की तैयारी के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है, 12 के बाद नीट की तैयारी कैसे करे, नीट की तैयारी में कितना सब्जेक्ट होता है, नीट की तैयारी में कितना खर्च आता है, और भी इस लेख में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है.

2025 Me Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par

आप सभी स्टूडेंट से कुछ सुझाओ बताने वाला हु. जो आप इस सुझाओ को अपनाना होगा.

सबसे पहले पैटर्न को समझना होगा

अगर आप नीट की तैयारी कर रहे है तो आप को सबसे पहले पैटर्न को समझाना होगा. कि परीक्षा में क्या क्या आता है. कैसे क्लियर करे. किस तरह का पेपर आता है. कितना प्रश्न आता है. यह सब पता होना चाहिए.

समय सारणी बनाकर पढ़ाई करे

नीट की तैयारी करने से पहले आप को एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करना होगा. हमें क्या क्या पढ़ना है. कौन सा विषय कब पढ़ना है. ये सब आप तैयारी में लेके चलते है तो आप नीट की तैयारी घर पर कर सकते है.

रिवीजन करते रहना चाहिए

आप लोग नीट की तैयारी करते समय आप लोगो को हर विषय का रिवीजन करते रहना चाहिए. जिससे आप लोगो को याद भी रहेगा और रिवीजन भी होता रहेगा. जब भी आप लोगो को समय मिले रिवीजन करते है.

मॉडल पेपर को देखते रहना चाहिए

नीट की तैयारी में यह बात बहुत ही महत्वपूर्ण है. कि आप लोग पुराने मॉडल पेपर को बार बार देखते रहना और सोल्व करते रहना है. जिससे आपको पता चलेगा कि सवाल कि तरह का आता है.

ऑनलाइन का भी सहायता ले सकते है

नीट की तैयारी में आप लोग ऑनलाइन भी कुछ सहायता ले सकते है. आप YOUTUBE या GOOGLE से भी सवाल का हल पा सकते है. जैसे कोई प्रश्न है उसका उत्तर पता करना है. वह आप पता कर सकते है.

मार्क टेस्ट करते रहे

आप सभी स्टूडेंट से यह भी बात याद रखे कि आप जो याद कर रहे है. उसे टेस्ट के रूप में करते रहे. हर विषय का टेस्ट देते रहे और मूल्याकन करते रहे. जिससे आपका दिमाग एक्टिव रहेगा. इस लिए आप टेस्ट और सवाल करते रहे.

नीट की में कितना सब्जेक्ट होता है – NEET KI TAIYARI ME KITNE SUBJECT HOTA HAI

बहुत से स्टूडेंट को यह भी नहीं पता होता है कि NEET KI TAIYARI में कितना सब्जेक्ट होता है. तो मैं आपको बता दू कि नीट में तीन विषय है. जो यह है विषय PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY जो आपको पढ़ना है. जो आपको नीट की तैयारी में मदद करता है. अगर आपको परीक्षा देना है तो आप लोग इन विषय को पूरा ग्रहण कर ली जिएगा.

12 वीं के बाद नीट की तैयारी KAISE KARE

स्टूडेंट अगर आप 12 वीं के बाद NEET KI TAIYARI करेगे तो और समय लग सकता है. इस लिए आप जब 10 वीं कि परीक्षा पास कर ले तो 11 वीं कक्षा से ही नीट की तैयारी करे. जिससे आपको पूरा मदद मिलेगा नीट परीक्षा पास करने में, क्युकी स्टूडेंट्स 11TH और 12TH वीं के किताबो में से ही अधिक प्रश्न पूछा जाता है जो आप लोगो को याद में रखना है.

नीट की तैयारी में क्या क्या पढ़ना पड़ता है

स्टूडेंट आप लोग NEET की तैयारी में विज्ञान कि सभी किताबो को पढ़ना पड़ता है. और सबसे महत्वपूर्ण विषय है. रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान है. जो सभी स्टूडेंट को पढ़ना है. भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के विषय में से 50 प्रश्न पूछा जाता है. जो कि हर खंड A में 35 प्रश्न या सवाल और हर खंड B 15 प्रश्न या सवाल पूछा जाता है. जीव विज्ञान में 90 प्रश्न पूछा जाता है जो हर खंड A में 45 प्रश्न और हर खंड B में 45 प्रश्न पूछा जाता है.

नीट की तैयारी में कौन सा बुक से पढ़ना चाहिए

जो भी किताबे है उससे भी पढ़ सकते है. लेकिन NCERT के किताबे ही मान्य है. जो सभी प्रश्न NCERT के किताबो में से ही पूछता है. इस लिए आप सभी NCERT के बुक से ही पढ़ाई करे. जो बेस्ट माना गया है.

नीट की तैयारी में कुल कितना खर्च आता है

स्टूडेंट यह भी सोचते है कि NEET KI TAIYARI में कितना खर्च आता है. तो मैं आपको बता दू कि अगर आप कोई कोचिंग करते है तो अपने हिसाब से खर्च आता है. बहुत से कोचिंग हाई फीस लेती है तो कुछ कोचिंग कम लेती है. आपको जितना बेटर लगे उतना में आप नीट की तैयारी कर सकते है. लेकिन एक अनुमान से लगभग 50 हजार से 1 लाख तक लग सकते है.

नीट का पेपर कितने नंबर का आता है

नीट की तैयारी में यह भी याद रखना है कि नीट की पेपर कितने नंबर का होता है. तो मैं आपको बता दू कि नीट का पेपर कुल 720 नम्बर का होता है. एक बात और अगर इस पेपर में कोई गलती करते है तो इसमें नंबर भी कटा जाता है. आप लोग सोच समझ कर उत्तर पर ट्रिक करे.

नीट के पेपर पास करने के लिए कितना नंबर चाहिए

NEET का पेपर पास करने के लिए आप लोगो को 160 नंबर से आप कलिफई हो सकते है. लेकिन आप लोगो सरकारी कॉलेज चाहिए तो आप लोगो को 640 से भी ज्यादा नम्बर लाना होगा. अगर आप प्राइवेट कॉलेज चाहिए तो आप लोगो को 560 से जयादा नबर लाना होगा. एक बात और हर साल नीट की कट ऑफ बदलता रहता है. तो आप जानकारी ले सकते है.

इसे भी पढ़ेIAS kaise Bane – 2025 में IAS कैसे बने पूरी जानकारी

MBBS बनाने के लिए कितना नंबर चाहिए

तो स्टूडेंट अगर आप MBBS बनाना चाहते है तो आपको 1 रैंक लाना होगा और नम्बर 650 से उपर लाना होगा तभी आप MBBS बन पाओगे. अगर आप 500 नबर लेट है हो कुछ न कुछ बन सकते है.

नीट की तयारी में कितना घंटा पढ़ना होता है

जो स्टूडेंट NEET KI TAIYARI में कम पढ़ते है तो आप गलत तरीका से पढ़ाई कर रहे है. नीट कि तैयारी में कम से कम 9 से 10 घंटे पढ़ाई करे. तब आप नीट की तयारी में सफल हो पाओगे.

निष्कर्ण

प्रिय स्टूडेंट आप अगर नीट की तैयारी कैसे करे घर पर तो मैं इस लेख में बता दिया हु. तो आप लोगो कड़ी मेहनत से आप तैयारी में लग जाओ. क्युकी नीट का पेपर बहुत ही हार्ड आता है. इस लिए आप कुभ तैयारी करे. और आप नीट 2025 में टॉप करे. जय हिन्द

FAQ

नीट के एग्जाम में कितना चांस मिलता है?

नीट की एग्जाम में बदलाव हो गया है. पहले कोई सीमा नहीं थी. लेकिन अब 4 बार ही आप प्रयास कर पायेगे.

नीट की परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित होता है?

स्टूडेंट आपको बता दु कि नीट की परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित होता है.

नीट की तैयारी घर पर कैसे करे?

स्टूडेंट आप लोगो को बहुत ही मेहनत करना होगा. पैटर्न को समझना होगा, स्टडी करना होगा, कोचिंग भी करना होगा, नीट में क्या क्या पूछता है. और भी जानकारी होनी चाहिए.

नीट की परीक्षा में PASSING MARK कितना होना चाहिए?

नीट कि परीक्षा में आप अगर 170 नंबर लेट है तो आप पास हो जायेगे. हर साल अलग अलग पासिंग मार्क मिलता है.

Leave a Comment