प्रिय स्टूडेंट आप लोग NDA KI TAIYARI KAISE KARE 2025 यह सोच रहे है. तो आप इस आर्टिकल में जानेगे कि NDA की तैयारी कैसे करते है , क्या क्या पढ़ना पड़ता है, 2025 में NDA कैसे बनेगे, क्या या पैटर्न है, और भी सब कुछ जानेगे इस आर्टिकल में तो चलिए शुरू करते है.
स्टूडेंट अगर आप भी NDA कि तैयारी करते है तो आप लोगो को बहुत ही मेहनत करना पड़ेगा. NDA के परीक्षा भी UPSC के द्वारा ही परीक्षा कराया जाती है. NDA की तैयारी कैसे करे 2025 में यह सब बात याद रखना है.
NDA की तैयारी कैसे करे – NDA KI TAIYARI KAISE KARE
ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करे –
NDA कि तैयारी में आप लोगो को ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए. कि हमें तैयारी कैसे करनी है. सफल कैसे होना है. हर जगह से जानकारी ले ले.
पढ़ाई करते रहे
NDA की तैयारी में पढ़ाई करते रहना चाहिए. आप लोग ज्यादा से ज्यादा पढाई करे. जब भी समय मिले पढ़ाई करे. उससे आपका दिमाग में सम्पूर्ण ज्ञान मिलेगा.
नोट्स बनाना है
NDA की तैयारी में नोट्स बनाकर पढ़ाई करे. Most important question का नोट्स बनाये. जो NDA में सवाल में पूछा जाता है. नोट्स बनाने में कोई गलती मत करना कि कोई गलत चीजे आपको याद रहे.
हमेसा मोटीवेट रहे
अगर आप मोटिवेट नहीं रहोगे तो आप असफल हो सकते है. इस लिए आप हमेसा मोटीवेट रहे. जैसे MOTIVATIONAL विडियो देखना, MOTIVATIONAL विचारो को अपने मन में रखना. किसी कि बातो को दिल पर नहीं लेना है. आप लो अपने लक्ष्य के तरफ आगे बढ़े.
शांत दिमाग से काम ले
NDA KI TAIYARI में शांत दिमाग से कम ले. क्युकी हर स्टूडेंट हर काम में कोई न कोई दिक्कत कर देता है. उस स्टूडेंट का दिमाग शांत नहीं रहता है. इस लिए वह काम गड़बड़ हो जाता है. दिमाग को शांत रखने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है मेडिटेशन करे. इससे दिमाग आपका शांत रहेगा.
समझा करो पैटर्न
NDA की तैयारी में स्टूडेंट को सोच समझ कर पैटर्न को याद रखना है. परीक्षा में क्या पूछता है. कैसे प्रश्न आता है. क्या क्या सरते है. यह सब बाते याद रखना है. और सभी पैटर्न को समझना है.
डेली अभ्यास करते रहे
स्टूडेंट आप को हर रोज NDA की तैयारी के अभ्यास करते रहे. आपका रोज अभ्यास आपको भूलने नहीं देगा. जो भी आप अभ्यास करगे उससे आप सफल बन सकते है.
समय कि बचत करे
स्टूडेंट आप सब समय बर्बाद ना करे. जब भी समय मिले उसमे तैयारी करे. जिससे आप 100 प्रतिशत मन लगेगा. आप लोगो को भी समय कि बचत करना है. जिससे आप आगे बढ़ेते रहे.
सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी पर विशेष रूप ध्यान दे
स्टूडेंट आप लोग सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी को मन से पढ़ना है क्यों कि इसमें अंग्रेजी कि ज्यादा ज्ञान होना चाहिए. सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछा जाता है.
NDA कि तैयारी के लिए योग्यता क्या है और आयु सीमा क्या है
योग्यता – NDA में योग्यता आप सब को 12 TH पास होना चाहिए. वह भी MATH विषय से तभी आप NDA कर सकते है.
आयु सीमा – NDA में आयु सीमा हर स्टूडेंट के लिए 16.5 साल के बच्चो से लेकर 19.5 साल तक के बच्चो NDA की परीक्षा में भाग ले सकते है.
हाईट क्या होती है और दौड़ क्या होती है
NDA की तैयारी मैं हर स्टूडेंट कि हाईट कितनी होती और दौड़ कितना होता है. पुरुष और स्त्री में कितना का परक रहता है.
पुरुष – NDA में पुरुषो कि HIGHT 1.60 मीटर है इसे सेंटीमीटर 160 सेंटीमीटर कहते है. इस दौड़ कि बात करे तो NDA की तैयारी के लिए दौड़ लगभग 2.4 किलोमीटर कि दौड़ होती है जो आपको कुछ समय के हिसाब से पूरा करना होगा. इसमें शारीर से फिट होना चाहिए. आप लोगो को पुश उप, लम्बी कूद, और भी बहुत कुछ कराई जाती है.
स्त्री – NDA में स्त्री कि HIGHT 1.45 मीटर है इस सेंटीमीटर में 145 सेंटीमीटर कहते है. स्त्री के दौड़ कुछ कम है लगभग 1.6 किलोमीटर कि दौड़ हो सकती है. इसमें शारीर से फिट होना चाहिए.
पुराना NDA पेपर को देखे
स्टूडेंट NDA कि पिछले साल का पेपर जरुर देखे कि सवाल कैसा कैसा आता है और उसे समझो और उसे जरुर लगाओ. इससे आपको पाटा चलेगा की कैसे सवाल को हल करना है.
इसे भी पढ़े – Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par In Hindi – टॉप 10 टिप्स से करे
NDA में क्या क्या पैटर्न होती है
NDA की तैयारी में पैटर्न को अच्छी तरह से समझना पढ़ेगा. इसमें किस तरह से परीक्षा होती है. यह सब ध्यान में रखना होता है. इसलिए स्टूडेंट आप लोग जरुर से पैटर्न को समझ कर तैयारी करे.
NDA के लिए किस सब्जेक्ट से पढ़ाई करे
अगर आप NDA कि तैयारी के लिए किस सब्जेक्ट से पढ़ाई करे सोच रहे है. तो आप 12 कक्षा से ही आप मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, से पढ़ाई करना होगा. क्युकी NDA में इन्ही सब में प्रश्न पूछा जाता है.
NDA का पेपर कितने नंबर का आता है
NDA का परीक्षा में दो परीक्षा होता है. जो पहला परीक्षा का पेपर है वह 300 नंबर का होता है. जिसमे गणित के सवाल पूछा जाता है. जो दूसरा पेपर है वह 600 नंबर का होता है. जिसमे GAT कहते है. इसमें अग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है.
NDA में पास होने के लिए कितना नंबर होने चाहिए
NDA में पास होने के लिए आप लोगो को पहला परीक्षा में 400 से अधिक नम्बर लाना होगा और दूसरा परीक्षा में 800 से अधिक नंबर लाना होगा. तभी आप NDA का परीक्षा पास कर पाएगे. हर साल NDA का कट ऑफ बदलता रहता है. उसके हिसाब से नोटिस जारी कि जाती है.
NDA के पेपर में क्या क्या आता है
NDA के पेपर में आप सभ स्टूडेंट को PHYSICS, CHEMISTRY, और MATH बहुत ही जरुरी है. तो आप लोग इस विषय को एक दम तैयार कर ले. और अंग्रेजी भी तैयार होना चाहिए. आपको सामान्य ज्ञान भी तैयार होना चाहिए. जैसे में इतिहास, भूगोल, करेंट एफेर, आदि में प्रश्न पूछता है.
NDA की सैलरी कितनी मिलती है
तो स्टूडेंट आप सब को NDA की सैलरी क्या होती है तो मैं आपको बता दू कि आप को पद के हिसाब से सैलरी मिलती है लेकिन आपको लगभग 58000 से लेकर 2.5 लाख तक सैलरी हर महीने मिलती है. जो बहुत बड़ी ही बात है. अब यह आपके उपर डिपेंड करता है कि आप किस पद पर है.
निष्कर्ष
NDA की तैयारी में आप सबको पहले से तैयार रहना होगा और इस नियम को जरुर से फॉलो करना. NDA में आप लोगो को जूनून से ज्यादा मेहनत करगे तभी आप इसे हासिल कर पाएगे. और यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप इसे क्लियर कैसे करोगे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप NDA की तैयारी से आप NDA क्लियर कर लेगे.
इसे भी पढ़ सकते है – Padhai Me Man Nahi Lagta To Kya Karna Chahiye – टॉप 10 टिप्स 2025
FAQ
NDA में क्या क्या पढ़ना होता है?
NDA की तैयारी के लिए सभी स्टूडेंट को इन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और सामान्य ज्ञान इन सभी विषयों का ज्ञान होना चहिये. और अंग्रेजी भी important है.
NDA का मुख्यालय कहा है?
NDA का मुख्यालय कहा है यह भी पता होना चाहिए. तो स्टूडेंट्स मैं आपको बता दू कि NDA का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास खडकवासला में NDA का मुख्यालय स्थिर है.
NDA में दौड़ होती है की नहीं?
NDA में दौड़ होती है की नहीं यह भी बहुत से स्टूडेंट सोचते है. तो आप लोगो को NDA में दौड़ की तैयारी करनी चाहिए.
NDA करने में कितना खर्च आता है?
NDA की तैयारी में अगर आप कोचिंग करते है तो आपका अलग अलग खर्च आता है. जो आपके ऊपर डिपेंड करता है. हर स्टूडेंट अपने हिसाब से खर्च करे. लेकिन खर्च बहुत ही कम लगता है.
NDA की स्थापना कब हुई?
NDA की स्थापना कब हुई और किस जगह हुई. तो स्टूडेंट NDA का स्थापना 7 दिसम्बर 1949 में हुई थी और किस जगह खडकवासला में हुई थी.