हेलो दोस्तों आज हम लोग आपके लिए डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 हिंदी में लेकर आए हैं जो कि आपको SSC, UPSC, Banking, Railway व अन्य सभी Competitive एग्जाम में सहायता करेंगे जिससे आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी सुलभ तरीके से हो जाए। इसके साथ ही हम आपको करंट अफेयर्स पीडीएफ डाउनलोड 24 जून 2021 [ PDF Download ] का भी विकल्प देंगे जिससे कि आपको काफी सहायता मिलेगी । सारे सवालों को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

1- ‘OnePlus’ ने अपनी बियरेबल कैटेगरी के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर चुना है?
(a) विराट कोहली
(b) विरेंद्र सेहवाग
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) सचिन तेंदुलकर
Ans- (c) जसप्रीत बुमराह
2- भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
(a) हरमनप्रीत सिंह
(b) मनप्रीत सिंह
(c) सुभाष गहलोत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) मनप्रीत सिंह
3- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया है?
(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 23 जून
(d) 24 जून
Ans- (c) 23 जून
4- जम्मू कश्मीर से IAF में नियुक्त पहली महिला पायलट कौन बनी है?
(a) शिवांगी सिंह
(b) तडांग मीनू
(c) मावय्या सुदन
(d) सृष्टि देसाई
Ans- (c) मावय्या सुदन
5- भारत में हाल ही में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में उन्नति के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) फिजी
Ans- (d) फिजी
6- ‘ हब्बा खातून’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) अभिजीत बॉस
(b) अरविंद गौर
(c) काजल सूरी
(d) रस्किन बॉन्ड
Ans- (c) काजल सूरी
7- ADB ने हाल ही में कोविड-19 की खरीद के लिए किस देश को 940 मिलियन का लोन दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफ़गानिस्तान
(d) सऊदी अरब
Ans- (b) बांग्लादेश
8- किस देश ने हाल ही में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम और टेलीविजन सीरियल पर LGBT कंटेंट पर रोक लगा दी है?
(a) चीन
(b) हंगरी
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
Ans- (b) हंगरी
9- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया गया है?
(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 23 जून
(d) 24 जून
Ans- (c) 23 जून
10- अभी हाल ही में रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) जेनेवा
(b) बीजिंग
(c) मनीला
(d) मध्य प्रदेश
Ans- (a) जेनेवा
और पढ़े–
24 June Current Affairs PDF Download | Click Here |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | Click Here |
पृथ्वी दिवस | Click Here |
विश्व पर्यावरण दिवस | Click Here |
good work
Thanks a lot