हेल्लो प्रिय स्टूडेंट बहुत से लोगो ias बनाने का सपना देख रहे है. तो दोस्तों आज कि इस आर्टिकल में जानेगे कि IAS कैसे बने – 2025 में IAS कैसे बने पूरी जानकारी और इस आर्टिकल में जानेगे कि ias बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है, IAS कि सैलेरी कितनी है, IAS कि रूटीन क्या है, IAS के लिए कौन सी कोर्स करे, IAS कि दौड़ कितनी होती है, IAS कि योगता क्या होनी चाहिए. और भी जानकारी इस आर्टिकल में जानेगे तो चलिए अंत तक बने रहिएगा.
UPSC और IAS का फुल फॉर्म क्या होती है
जो लोग IAS बनाने के लिए सोच रहे है. तो सबसे पहले उन्हें IAS का कुछ जानकारी होनी चाहिए. ये सब पता हों चाहिए. अगर आप नहीं जानते है कि IAS का फुल फॉर्म क्या है तो ये है ‘’इंडियन ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस,, (Indian Administrative Services) है. और हिंदी में ये कहते है भारतीय प्रशासनिक सेवा है. [Union Public Service Commission] यह है UPSC का अग्रेज़ी फुल फॉर्म और हिंदी में ‘’संघ लोक सेवा आयोग,, ये है फुल फॉर्म, जो आपको पाता होना चहिये.
IAS का मतलब क्या होता है
Ias कैसे बने तो आपको ये भी बाते याद रखे कि ias बनाने में जो संघर्ष लगता है. वो सब करना पड़ता है. IAS का पद सबसे बड़ा पद होता है, और सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. जो सभी जिम्मेदारी को पूरा करना उनका फर्ज है. एक ias अधिकारी कई विभागों और मंत्रालय में कामो को पूरा करने को दिया जाता है. जो भी बड़ी सी बड़ी कामो इनके अंदर दिया जाता है और इसे पूरा करना होता है. Ias के पद के निचे ही और कोई पद आता है.और तो और पुरे जिले को देकना पड़ता है.
IAS बनने के लिए क्या क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए
IAS बनाने के लिए बहुत ही कठिन परीक्षा पास करनी होती है जो सिविल सर्विस एग्जाम UPSC कि तैयारी करनी पड़ती है. बात करे IASकि शैक्षणिक योग्यता कि तो आप किसी भी सब्जेक्ट से विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए. मतलब आप ग्रेजुएट डिग्री हासिल कि हो. और तो और आप ने अगर बी. ए. किया है तो और भी अच्छी बात होगी.
Ias बनाने के लिए क्या के पढ़ना पड़ता है
तो दोस्तों ias बनाने के लिए ये भी बात है कि आप तैयारी के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है तो मै आपको बता दू कि आप जो भी पढ़गे वो सब कम पड़ सकता है. इसलिए आप लोग जीरो से स्टार्ट कीजिएगा. और आप बेसिक से बेसिक जानकारी को जरुर याद कर लीजीएग. उसके बाद आप Competitive exams कि तैयारी कर सकते है.
IAS बनाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए
स्टूडेंट सबसे पहले आप भारत देश के नागरिक होना चाहिए. हर स्टूडेंट कि उम्र कम से कम 21 वर्ष हो और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए. और ये भी बात याद रहे कि हर जाति कि अलग अलग उम्र मागता है. जैसे अगर आप OBC है तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो, और अगर आप अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के है तो अधिकतम 37 वर्ष होना चाहिए. अगर कोई स्टूडेंट विकलांक है तो सामान्य जाति के लिए 42 वर्ष, और ओबीसी के लिए 45 वर्ष और ST/SC के लिए 47 वर्ष मान्यता है.
IAS बनाने की रुटिक क्या है
Ias कैसे बने तो सबसे पहले आप लोगो को एक रूटीन बनाना होगा कि हमें क्या क्या करना है, क्या क्या पढ़ना है इन सभी चीजो का आप एक टाइम टेबल बनाना होगा और आप उस समय के हिसाब से चले. ये बात याद रखना है कि समय से सोना है और समय से उठाना है और पढाई में लग जाना है.
Ias बनाने के लिए कौन सा कोर्स करे
Ias बनाने के लिए ग्रेजुएक्ट पूरा करना होगा. अगर आप बी. ए. करते है तो ये सबसे अच्छी राय है. इसमें हर तरह के सब्जेक्ट के बारे में याद रखना होगा और तैयारी एकदम जी जान से करनी होगी. अच्छी नॉलेज के लिए आप कोचिंग कर सकते है.
Ias कि सैलरी कितनी मिलती है
Ias बनाने के बाद आप को सैलरी 56100 प्रति महिना मिलता है. उसके बाद आप जैसे ही उच्च स्तर पर जाएगे वैसे ही आपका वेतन 2.5 लाख बढ़ा दिया जाता है, जो बहुत बड़ी बात है.
12 वीं के बाद IAS कैसे बने
Ias बनाने का सपना है तो आप 10 वीं के बाद ही आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर सकते है नहीं तो 12 वीं कि बाद ही आप Bachelor Degree से तैयारी कर सकते है. जिसमे आपका पूरा फोकस पढ़ाई पर होनी चाहिए.
Ias बनाने में कितनी परीक्षा देनी होती है
Ias बनाने में आपको तीन चरण में सबसे हार्ड परीक्षा देनी होती है. जो बहुत ही टाइट व्यवस्था में होती है. आप लोगो को सबसे पहले UPSC का परीक्षा पास करनी होगी. कड़ी मेहनत से आप इसमें पास हो जाते है तो उसके बाद प्री परीक्षा देना होगा. जिसमे कुल 2 परीक्षा होगा. फिर उसके बाद मेन्स परीक्षा पास करना होगा. जिसमे कुल 9 परीक्षा होते है. जो हर प्रश्न का अलग अलग नंबर मिलते है. तो आप लोग इन सभी परीक्षा का पैटर्न समझाना आवश्यक है, और सबसे लास्ट इंटरव्यू है. अगर आप लोगो से जो भी सवाल पूछा जाएगा उसका संतिपुर्वक से जवाब दे देगे तो आप INTRVIEW भी पास कर लेगे.
IAS बनाने के लिए कितने नंबर का पेपर होता है
जो स्टूडेंट ias कि तैयारी कर रहे है. वह लोगो को पाता होना चाहिए कि UPSC के सभी परीक्षा में कितना नंबर होना चाहिए. तो हर एक पेपर 200 अंक का होता है. जो सभी विषय में प्रश्न पूछे जाते है. हर प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. UPSC के सभी परीक्षा (प्री हो या मेन्स हो) 200 अंक के पूछे जाते है. इस पेपर में गलती करते है तो कुछ नंबर कट जाते है, इसका ध्यान रखना है. जो सभी पेपर पास कर लेते है तो सबसे लास्ट है इंटरव्यू जो ध्यान पूर्वक सवाल का जवाब दिया जाता है. अगर आप सब सही से कर लेते है तो आप ias बन सकते है.
IAS कि ट्रेनिंग कैसे और कहा होती है
आप ias कि सभी परीक्षाओ में सफलता हासिल कर लेते है. UPSC आयोग के तरफ से मेरिट लिस्ट आता है जिसमे हर स्टूडेंट को कौन सा पद मिला है, जो सब पता चलता है. हर स्टूडेंट को ias कि ट्रेनिंग के लिए मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. जिसकी ट्रेनिंग 2 साल के लिए कैंपस में ही दी जाती है.
Ias का पॉवर क्या क्या होता है
Ias अधिकारी जिले के विभाग में प्रमुख होता है. जो भी विभाग में कार्य है उसे पूरा करना उनका कर्तव्य है. वह अपने से निचे अधिकारी को दिशा निर्देश देता है. वही कोई कर्मचारी किसी भी कार्य में गलती करता है तो उसके खिलाफ ठोस कारवाही कर सकता है. उस कर्मचारी को नौकरी से रिटायर भी कर सकता है. वही कोई कर्मचारी कानून के खिलाफ गलती करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर सकता है.
निष्कर्ष
प्रिय स्टूडेंट अगर आप ias कैसे बने ये सोच रहे है तो आप को कड़ी मेहनत करना होगा और इस आर्टिकल में जो भी बात बताई गई है. उसे जरुर से जरुर अपने दिमाग में बैठा ले. तो अभी से पढ़ाई में लग जाये. जय हिन्द
FAQ
IAS में दौड़ कितनी होती है ?
अगर आप नहीं जानते है कि ias में दौड़ कितनी होती है तो मैं आपको बता दू कि ias में दौड़ नहीं होती है. बस आपका शरीर फिट होना चाहिए. मेडिकल टेस्ट ठीक होना चाहिए.
IAS बनाने के लिए कौन सा बुक पढ़े ?
IAS में सबसे अच्छी बुक NCERT कि किताबे है जो आप इस बुक से पढ़ सकते है. और अपने मुकाम तक पहुच सकते है.
IAS के लिए कौन सा अच्छा विषय है ?
आपको में बता दू कि आप कि सबसे अच्छा विषय राजनितिक शास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास, अर्थ शास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, हिंदी और भी बिषय है.
एक जिले में कितने IAS होते है ?
आपको पता होना चाहिए कि एक जिले में कितने 1 से 6 तक IAS हो सकते है. लेकिन यह उस जिले के आबादी पर निर्भर करता है.