हेलो दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसलिए हम आपके लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 लेकर आते हैं आप इन प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करें यह प्रश्न आपको SSC, UPSC, Railway और Banking के एग्जाम में बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे ऐसे प्रश्नों में आप बिल्कुल भी गलती ना करें क्योंकि हम सभी जानते हैं कि केवल एक दो प्रश्न से आजकल सिलेक्शन अटक जाता है इसलिए प्रश्नों को अच्छे से अभ्यास करें और यदि करंट अफेयर से संबंधित आपको और भी कुछ कांटेक्ट चाहिए हो तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए हम आपकेेेेे लिए वह भी लेकर आते रहेंगे।

1- हाल ही में किससम्मानित व्यक्ति ने बिलएंड मेलिंडा गेट्सफाउंडेशन के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) एलोन मस्क
(b) वारेन बफेट
(c) गौतम अडानी
(d) मुकेश अंबानी
Ans- (b) वारेन बफेट
2- ‘द स्टार्टअपवाइफ’नाम की पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अभिजीत बोस
(b) तहमिमा अमन
(c) रस्किन बॉन्ड
(d) सरोजनी नायडू
Ans- (b) तहमिमा अमन
3- अभी हाल ही में डीआरडीओ (DRDO) ने उड़ीसा में किस सबसोनिकक्रूजमिसाइल का परीक्षण किया है?
(a) निवेश
(b) निर्भय
(c) अंधकार
(d) दिग्गज
Ans- (b) निर्भय
4- कर्णम मल्लेश्वरी हाल ही में किस खेल यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति चुनी गई हैं?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) चंडीगढ़
(d) नोएडा
Ans- (a) दिल्ली
5- आरोग्यं हेल्थ केयर बिजनेस लोन नाम के सहायता किस बैंक के द्वारा शुरू की गई है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) HDFC
Ans- (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
6- रिलायंस ने हाल ही में 5G फोन का निर्माण किस कंपनी के साथ साझेदारी करके बनाया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) फ्लिपकार्ट
(d) ऐमेज़ॉन
Ans- (b) गूगल
7- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस तैराकी ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) कैली मैकिनॉन
(b) सरइस क्रोना
(c) गली पाइथन
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans- (a) कैली मैकिनॉन
8- पशु वॉर रूम किस राज्य ने हाल ही में स्थापित किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
Ans- (b) कर्नाटक
आपके लिए आज का सवाल-
1- DRDO का फुल फॉर्म क्या है?
2- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?
24 जून करंट अफेयर्स | Click Here |
25 जून करंट अफेयर्स | Click Here |
26 जून करंट अफेयर्स [PDF download] | Click Here |
टेलीग्राम चैनल में हमसे जुड़ने के लिए | Click Here |
Bdhiya h ….lekin ap quiz type ka bhi bna skte ho ise….mtlb 4 options ho or user kisi ek pr click kre to sahi answer pta chle …..this can be done by WordPress …search YouTube.
Thank You, we will try this further!