करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 | Daily Current Affairs: 25 जून [pdf download]

हेलो दोस्तों आज के इस युग में सरकारी नौकरी का बोलबाला लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है ऐसे में दुनियाभर के करंट अफेयर्स अलग-अलग जगहों पर उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन उन सारे करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर एक जगह पर मिल जाए तो हमारे लिए बहुत ही सुविधा की बात होगी। ऐसे में आपको करंट अफेयर्स के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा इसलिए हम स्टडी भैया के मंच पर आप सभी के लिए करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर और करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 प्रतिदिन लेकर आते हैं आप इनका अभ्यास अवश्य करे। यह आपको अपने सरकारी नौकरी जैसे SSC, UPSC, Banking, और Railway में अवश्य सहायता करेंगे। अपने पढे हुए करंट अफेयर्स का रिवीजन करने के लिए हमारे नीचे पूछे गए सवालों का जवाब कमेंट सेक्शन में अवश्य दें। आज हम आपकेे लिए करेेंट अफेयर्स 25 june 2021 इससे आपका अच्छे सेलिब्रेशन भी हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं-

25 जून Daily Current Affairs 2021
25 June Current Afairs in hindi

1- किस बैंक ने हाल ही में ‘पे योर कांटेक्ट’ सेवा शुरू की है?

(a) BOB
(b) SBI
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) HDFC

Ans- (c) कोटक महिंद्रा बैंक

2- किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना 2021 लॉन्च की है?

(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Ans- (c) गुजरात

3- उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में बन रहे एक शूटिंगरेंज का नामकिन के नामपर रखने की योजना बनाई है?

(a) पीवी सिंधु
(b) साइना नेहवाल
(c) चंद्रो तोमर
(d) शिवांगी सिंह

Ans- (c) चंद्रो तोमर

4- हाल ही में कौन से देश ने ओलंपिक डे पर ओलंपिक सॉन्ग‘ लक्ष्य तेरा सामने है ‘ जारी किया है?

(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) पाकिस्तान

Ans- (b) भारत

5- 20 वीं सदी के सबसे परोपकारी व्यक्ति कौन चुने गए हैं?

(a) अजीम प्रेमजी
(b) बिल गेट्स
(c) मुकेश अंबानी
(d) जमशेदजी नसर्वांजी टाटा

Ans- (d) जमशेदजी नसर्वांजी टाटा

6- किस व्यक्ति को ‘जांबिया गणराज्य’ में भारत की तरफ से उचचायुक्त नियुक्त किया गया?

(a) अशोक कुमार
(b) कपिल शर्मा
(c) धीरज मिश्रा
(d) रघुराम राजन

Ans- (a) अशोक कुमार

7- किसने ‘ अंतर्राष्ट्रीय सौरगठबंधन फ्रेमवर्क (International Solar Alliance) ‘ परहाल ही में हस्ताक्षर किए हैं?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) डेनमार्क
(d) सिंगापुर

Ans- (c) डेनमार्क

8- किस देश ने हाल ही में अपनी पहली ‘ICC टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप’ जीती है?

(a) भारत
(b) न्यूजीलैंड
(c) अफ़गानिस्तान
(d) बांग्लादेश

Ans- (b) न्यूजीलैंड

9- IFFCO हाल ही में ‘ नैनो यूरिया संयंत्र’ कहां स्थापित करेगा? 

(a) अर्जेंटीना
(b) फिलीपींस
(c) साउथ अफ्रीका
(d) डेनमार्क

Ans- (a) अर्जेंटीना

10- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने ओलंपिक स्वर्ण पदक पाने वाले व्यक्तियों को 6 करोड रुपए देने का निर्णय लिया है?

(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) गुजरात

Ans- (a) हरियाणा

आपके लिए सवाल-

1-Olympic Day हाल ही में कब मनाया गया है?
2- IFFCO का फुल फॉर्म क्या है?

इन दोनों प्रश्नों का उत्तर हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। ज्यादा से ज्यादा करंट अफेयर्स पाने के लिए और अपने आप को अपडेट रखने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप भी अवश्य join करिए वहां पर आपको हर दिन के PDF एक साथ मिल जाएंगे जो आपके competitive exam में सहायक होगा।

25 June PDF DownloadClick Here
24 June Current AffairsClick Here
23 June Current AffairsClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

2 thoughts on “करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 | Daily Current Affairs: 25 जून [pdf download]”

Leave a Comment