06 July करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 | Daily Current Affairs [pdf download]

हेल्लो दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 06 July करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर जो आपकेे कंपटीशन एग्जाम में और सरकारी नौकरी की तैयारी में लाभदायक सिद्धध होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

06 July करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर
06 July करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर

1– ‘वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020’ में भारत की रैंक क्या है?

(a) 10वीं
(b) 15वीं
(c) 18वीं
(d) 20वी

Ans- (a) 10वीं

2- किस देश के हाल ही में ‘अयमन बेनाबदरहमान’ प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं?

(a) अल्जीरिया
(b) रोमानिया
(c) बेल्जियम
(d) सूडान

Ans- (a) अल्जीरिया

3- कौन से राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को 1 महीने का अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है?

(a) असम
(b) तेलंगाना
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उड़ीसा

Ans- (a) असम

4- क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाकर कौन सी महिला खिलाड़ी टॉप पर पहुंच गई है?

(a) मिताली राज
(b) स्मृति मंधाना
(c) शेफाली वर्मा
(d) हरमनप्रीत कौर

Ans- (a) मिताली राज

5- सरबिया में आयोजित हुए ‘सिल्वरलेक ओपन शतरंज’ में किसने किताब जीता है?

(a) वेंकटरमन
(b) निहाल सरीन
(c) नसीम बानो
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b) निहाल सरीन

6- बगराम एयरबेस किस देश में स्थित है?

(a) अफगानिस्तान
(b) साउथ अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) रूस

Ans- (a) अफगानिस्तान

7- 149 वर्ष पुरानी ‘दरबार मूव’ परंपरा किस राज्य सरकार ने हाल ही में हमेशा के लिए खत्म करती है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) गोवा
(d) असम

Ans- (b) जम्मू कश्मीर

8- वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020′  में किसने टॉप किया है?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान

Ans- (a) अमेरिका

आज का सवाल-

1- असम का लैटिको अंगूर किस देश में निर्यात किया गया है?

2- काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?

6 जुलाई करंट अफेयर्स (pdf download)Click Here
5 जुलाई करंट अफेयर्स 2021Click Here
4 जुलाई करंट अफेयर्स 2021Click Here
हम से जुड़े के लिए टेलीग्राम ग्रुपClick Here


Leave a Comment