आज के इस लेख में 11 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर लेकर आए हैं। जो आपको SSC, bank, और सभी competitive exam मे फायदेमंद साबित होगा। अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट की यही समस्या रहती है कि डेली के करंट अफेयर्स प्रश्नावली और daily current affairs pdf download कहीं से मिल जाए। तो हम studybhaiya.com पर current affairs और उसके pdf लेके आते रहते हैं। हमारे इस लेख को अपना प्रेम दे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप मेंं अवश्यय ज्वाइन करेंं।

1- ‘विंबलडन टेनिस महिला एकल’ का खिताब किस महिला ने जीता है?
(a) नाओमी ओसाका
(b) एश्ले बार्टी
(c) कारोलिना प्लीस्कोवा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) एश्ले बार्टी
2- ‘टोक्यो ओलंपिक’ के लिए किसे जूरी (Jury) के पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) पवन सिंह
(b) रवि राठौर
(c) सौरव गांगुली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) पवन सिंह
3- ‘ऑल इंडिया रेडियो वैश्विक रैंकिंग’ में कौन सा देश टॉप किया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) रूस
Ans- (c) अमेरिका
4- भारतीय रेलवे के मानचित्र में अभी कौन सा राज्य हाल ही में नया जुड़ा है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उड़ीसा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) मणिपुर
5- ‘एयरलाइन ऑफ द ईयर पुरस्कार 2021’ किसे प्रदान किया गया हैं?
(a) मलेशियन एयरलाइन
(b) कोरियन एयरलाइन
(c) भारतीय एयरलाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) कोरियन एयरलाइन
6- अभी हाल ही में ‘बिलारी संरक्षण रिजर्व’ में एक किंग कोबरा को देखा गया है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
Ans- (b) महाराष्ट्र
7- दुनिया का सबसे पुराना आभूषण कहां मिला है?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) सऊदी अरब
(d) फ्रांस
Ans- (b) जर्मनी
8- ‘National Fishery Farmers Day’ हाल ही में कब मनाया गया है?
(a) 9 जुलाई
(b) 10 जुलाई
(c) 8 जुलाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) 10 जुलाई
9- कोरोना वायरस का ‘ कप्पा’ वेरिएंट किस राज्य में हाल ही में पाया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) दिल्ली
Ans- (a) उत्तर प्रदेश
10- हाल ही में किसने नियमों का पालन न करने पर 14 बैंकों पर जुर्माना लगाया है?
(a) RBI
(b) DBS
(c) SBM
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a) RBI
11- ‘द प्रेगनेंसी बाइबल’ किस अभिनेत्री की किताब है?
(a) सुष्मिता सेन
(b) करीना कपूर
(c) हेमा मालिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b) करीना कपूर
आज का सवाल-
1- बांधवगढ़ नेशनल पार्क कहां पर स्थित है?
2- लिंगराज टेंपल कहां पर स्थित है?
11 july current affairs pdf downlaod | Click Here |
10 july current affairs | Click Here |
09 july current affairs | Click Here |
Join our telegram group | Click Here |