CHS Ki Taiyari Kaise Kare – 2025 में CHS की पुरी जानकारी

Rate this post

हेल्लो दोस्तो मै आज आप लोगों को CHS Ki Taiyari Kaise Kare 2025 उसके बारे में पुरी और बेहतर जानकारी देने वाला हु जो यह है कि CHS का पूरा नाम सेंट्रल हिन्दू स्कूल है|

जो यह स्कूल लड़की और लड़के दोनों के लिए है| लडको के लिए CHBS और लडकियों के लिए CHGS है| और ये दोनों स्कूल बनारस में ही स्थित है|

इस आर्टिकल में मैं आपको CHS Ki Taiyari Kaise Kare, chs का फॉर्म कैसे भरे , chs की फॉर्म फी कितनी है, chs की syllabus आदि जानकारी बताने वाला हु  तो अंत तक बने रहिएगा|

CHS Ki Taiyari Kaise Kare – 2025 में तैयारी ऐसे करे

पढ़ाई करना होगा

तो चलिए बात करते है कि “ पढ़ाई  तो करना होगा ” तो पढाई इस तरीके से करना होगा कि आप ये entrance exam क्वालीफाई कर ले| तो आप जिस क्लास का entrace exam दे रहे है उस क्लास के दो क्लास पीछे कि syllabus को ध्यान दे|

टाइम टेबल के हिसाब से चले

तो मैं आपको बता दू कि एग्जाम के दो या तीन महिना पहले आप अपना एक टाइम टेबल सेट करें और उस्सी टाइम टेबल को ध्यान में रखते हुए आप अगर काम करते है तो आपका इस chs के entrance एग्जाम में  सिलेक्शनसे कोई नहीं रोक सकता| इस बात कि gurantee मेरी है |

EXAM Pattern को जरुर समझे

तो मैं आपको बता दू कि जो यह एग्जाम है इस एग्जाम के पैटर्न को आपको जरुर समझना होगा| जहा तक मैं आपको बता सकता हु कि यह एग्जाम mcq पैटर्न पर होता है| और इसमें नेगेटिव मर्किंग का कोई लेना देना नहीं होता है तो आप इस एग्जाम को आसानी से क्वालीफाई कर सकते है |

अगर आप ये तीनो बातो को “पढाई करना होगा ,टाइम टेबल के हिसाब से और लास्ट  ऍस एग्जाम के पैटर्न को समझ गए तो आप इस ईक्साम को आसानी से निकाल सकते है|

CHS में आने वाला Syllabus

तो मैं आपको बात दू कि CHS में आने वाला Syllabus क्लास वाइज है जो इस प्रकार है –

CLASS 6 के लिए आपको क्लास 5 तक की सारी विषयो पर ध्यान देना होगा जैसे HINDI , ENGLISH , MATHS , SCIENCE , HISTORY , GEOGRAPHY , CIVICS , REASONING इन सभी विषयो से mcq टाइप question पूछे जाते है|

CLASS 9 के लिए आपको क्लास 6 से 8 तक कि सारी विषयो पर ध्यान देना होगा जैसे HINDI , ENGLISH , MATHS , SCIENCE , HISTORY , GEOGRAPHY , CIVICS , REASONING इन सभी विषयो से mcq टाइप question पूछे जाते है|

CLASS 11 (MATHS) के लिये आपको क्लास 9 और क्लास10 की सारी विषयो पर ध्यान होना जरुरी है जैसे HINDI , ENGLISH , MATHS , PHYSICS , CHEMISTRY ,  REASONING इन सभी विषयो से mcq टाइप question पूछे जाते है|

CLASS 11 (BIO) के लिए आपको क्लास 9 और क्लास 10 कि सारी विषयो पर ध्यान देना होगा जैसे HINDI , ENGLISH , BIO , PHYSICS , CHEMISTRY , REASONING इन सभी विषयो से mcq टाइप question पूछे जाते है|

CLASS 11 (COMMERCE) के लिए आपको क्लास 9 और 10 कि बेसिक जानकारी जैसे  HINDI, इंग्लिश, MATHS में आपको कैलकुलेशन जैसे PROFIT AND LOSS, STATISTIC , PROBABILITY , PERCENTAGE % , REASONING इन सभी विषयो से mcq टाइप question पूछे जाते है |

 CHS  में लगने वाला FORM FEE

दोस्तों तो मैं आपको बता दूं कि इसमें लगने वाला FEE कुछ इस प्रकार है General/OBC/EWS की fee बराबर है जो कि ₹800 रुपया हैं तो वहीं बात करेंगे SC/ST की  fee  मात्र ₹550 रुपया हैं और मैं आपको बता दूं कि ये सभी fee आप credit card /debit cards/net banking/UPI आदि तरीके के आप अपनी फी को दे सकते है|

CHS फॉर्म में लगने वाला DOCUMENT

जब आप CHS के लिए फॉर्म आवेदन करने जाएंगे तब ये कुछ निम्न Document 📃 लगेंगे  जो आपको पहले से तैयार कर लेना है

1.  3 पासपोर्ट साइज फोटो

2.  आधार कार्ड

3.  पेरेंट आधार (जरूरत अनुसार)

4.  पेरेंट मोबाइल नंबर

5.  पेरेंट अकाउंट नंबर

6.  पिछले क्लास की मार्क शीट

ये सभी डॉक्यूमेंट आप के लगेगे तब आप फॉर्म आवेदन  के  लिए  जाना  है। और आप भी आवेदन कर सकते है|

CHS का एग्जाम सेण्टर कहा जाएगा

बहुत से स्टूडेंट येही टेंसन में रहते है कि मेरा सेण्टर कहा जाएगा| तो मैं आपको बता दू कि आपका सेण्टर ज्यादा दूर नहीं जाएगा बस वनारस के आस पास के कॉलेज में भेजा जाता है जो की आप के लिए बेस्ट रहेगा| बहुत से एग्जाम में हर एक जगह भेजा जाता है जो बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है|

CHS में बिना पढ़े कैसे EXAM दे

कुछ स्टूडेंट ये सोचते है कि बिना पढ़े एग्जाम कैसे दे| तो ये नहीं हो पाएगा जब आप तैयारी नहीं करगे तो ये कैसे हो जाएगा| लेकिन इसमें जो भी प्रश्न पूछता है वो आप जो पढ़े होगे उसी में से पूछता है|

जो छात्र LKG से 6 कक्षा में एडमिशन लेना चाहते है| उनके लिए है बिना पढ़े पेपर दे सकते है| आपको E Lottery का फॉर्म भरना पड़ेगा| इसमें उनके लक के ऊपर होता है कि वह पास होते है कि नहीं|

जैसे कि 9 का एग्जाम में 6 से 8 कक्षा के बिच में से सवाल पूछता है और 11 का एग्जाम में 9 व 10 के कक्षा में से सवाल पूछता है| जो भी most important question होगा उसे तैयार कर ले|

इस तरह से आप इस एग्जाम में उतीर्ण हो पाएगे बिना तैयारी के आप कुछ नहीं कर पाएगे| लेकिन आपको लेकर चलना है की मुझे पास होना है|

CHS का फॉर्म कैसे आवेदन करे

Chs का फॉर्म आप अपने आप भी कर सकते नहीं तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है और नहीं तो आप इस तरीके से भी आवेदन कर सकते है तो चलिए –

आपको सबसे पहले BHU का आधिकारी वेबसाइट पर जाके लॉग इन करना होगा|

उसके बाद CHS एडमिशन का ऑप्शन्स पर क्लिक करे|

आप अपनी कक्षा का विकल्प को चुने और APPLY करे|

उसके बाद से जो भी पूछा जाये उसे आधार कार्ड के अनुसार भरे और अपना मोबाईल नंबर ईमेल भरे|

अपना जरुरी दस्तावेज अपलोड करे फोटो, सिग्नेचर और जो भी दस्तावेज है उसे आप अपलोड करे|

सब चीज सही से भरे और चेक कर ले और PAYMENT करे|

SUBMITE करे और PRINT OUT को DOWNLOAD करे ले|

आप लोग YOUTUBE के माध्यम से CHS का फॉर्म भर सकते है|

CHS में विना पेपर के पास कैसे हो

आप लोग विना पेपर के भी पास हो सकते है| लेकिन वह उन छात्र के लिए है जो LKG से 6 कक्षा में है| आप E Lottery का फॉर्म भर कर अपना लक अजमा सकते है| इसमें भी बहुत से छात्र अपना भविष्य को देखते है| इसका भी फी 750 रुपया और ST/SC का 500 रुपया लगता है|

CHS में कितना आयु सीमा होनी चाहिए

स्टूडेंट CHS में हर स्टूडेंट का कम से कम 13 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे ही इस फॉर्म को भर सकते है| 31/05/2025 तक के अंदर इस फॉर्म को भर सकते है|

CHS की महत्व पूर्ण तिथिया

CHS का एडमिशन सुरु हो गया है आप सब इस तिथिया जे अंदर आप CHS का फॉर्म भर दे|

CHS का आवेदन – 20 फरवरी 2025 से सुरु है

CHS का अंतिम तिथि – 20 मार्च 2025 तक है

सुधार करने का तिथि – 21 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक कर सकते है|

CHS का E Lottery RESULT कब आएगा

CHS का E Lottery RESULT आपको वेबसाइट पर ही देखने को मिल जाएगी| E Lottery का रिजल्ट 13 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी| इसमें आपका नाम लिस्ट में होगा|

CHS का ADMIT CARD कब आएगा

CHS का ADMIT CARD के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर लॉग इन करके आप अपना ADMIT CARD डाउनलोड कर सकते है| ADMIT CARD आपको 11 अप्रैल 2025 को देखने को मिल जाएगी|

CHS का एग्जाम कब से शुरू है

CHS का EXAM कई SET में होगा| जो भी आपके एडमिट कार्ड मी डेट दिया होगा उसके हिसाब से जाना होगा| CHS का EXAM 07 मई 2025 से 11 मई 2025 तक कराई जाएगी|

CHS EXAM का RESULT कब आएगा

स्टूडेंट जब आपका एग्जाम ख़त्म हो जाएगा तो एक महीने के बाद रिजल्ट जारी की जाएगी| CHS एग्जाम का RESULT 05 जून 2025 को जारी की जाएगी| जब आप इस एग्जाम में पास हो जाते है तुरन आप कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन करा ले|

CHS का CUT OFF 2025 में कितना होगा

दोस्तों आपको बता दू कि CHS का CUT OFF जो पिछले साल था वह ही 2025 में कट ऑफ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिए आप CUT OFF रिसर्च कर के पाता कर सकते है| लेकिन पता चल रहा है कि पिछले साल का ही आस पास कट ऑफ रहेगा|

READ MORE – Board Me Copy Kaise Likhe – 2025 में Copy लिखने का तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों आप ये सोचते है CHS KI TAIYARI KAISE KARE तो जो भी इस लेख में बताया गया है वह सब अपनाते है तो आप भी CHS एग्जाम को निकल सकते है| CHS की पुरी जानकारी इसमें बताये है| अगर आप इसे ध्यान देते है और तैयारी में लगते है तो आप जरुर सफल हो जाएगे| अगर CHS की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरुर शेयर करे| धन्यवाद…

FAQ CHS

सीएचएस का फॉर्म कब निकलेगा 2025 में?

दोस्तों BHU के CHS का फॉर्म निकल गया है| CHS का एडमिशन शुरू है| जिसका आवेदन 20 फ़रवरी 2025 से शुरू है और अंतिम तारीख 20 मार्च 2025 तक है|

सीएचएस आवेदन 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

CHS का फॉर्म APPLY करने का अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक है| इसके बिच में आप CHS में एडमिशन लेने के लिए APPLY कर सकते है|


CHS प्रवेश परीक्षा कब होगी?

CHS का प्रवेश परीक्षा की तिथि 7 मई 2025 से 11 मई 2025 तक कराई जाएगी| हर छात्र का इसी तारीख के बीच में परीक्षा होगा| जो आपको तैयार रहना है|

CHS का RESULT कब निकलेगा?

CHS का रिजल्ट आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी| CHS का रिजल्ट आपको 5 जून 2025 को जरी की जाएगी| जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते है|

Leave a Comment