हेल्लो स्टूडेंट अगर आप भी RAILWAY GROUP D KI TAIYARI KAISE KARE 2025 ये सोच रहे है तो आज कि इस आर्टिकल में बताने वाला हु कि कैसे तैयारी करे, क्या क्या पढ़ना है, ग्रुप डी का सब्जेक्ट क्या है, ग्रुप डी पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए, 2025 में ग्रुप डी की vacancy कितनी है. यह सब जानेगे.
ग्रुप डी के लिए आपको याद रखना है कि इस पेपर में भी मेहनत करना होगा. अगर आप अभी से तैयारी में लग जाते हो तो आप ग्रुप डी के एग्जाम में जरुर सफलता प्राप्त कर लोगे.
ऐसा ग्रुप डी कि तैयारी का टिप्स बताने वाला हु. जिसे आप फॉलो करते ही तो आप भी इस एग्जाम को क्लियर कर सकते है.
Group D Ki Taiyari Kaise Kare – ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे
स्टूडेंट आप लोगो को ग्रुप डी की तैयारी में टाइम वेस्ट विल्कुल नहीं करना है. जितना लेट करोगे तो 2025 में भी आप इस वैकेंसी को नहीं निकल पाओगे.
टाइम टेबल के हिसाब से चले
आप लोग एक टाइम टेबल बना लो की मैं दिन भर में क्या क्या करता हु. उसमे से ज्यादा तर पढ़ाई के लिए समय जरुर निकलना है. जिससे आप तैयारी के लिए पढ़ाई पर फोकस कर पाओगे.
एग्जाम पैटर्न को समझो
आप यह भी गलती करते है कि एग्जाम पैटर्न को नहीं समझते हो. आप लोग को यह समझना होगा कि किस तरह एग्जाम में प्रश्न आता है. क्या क्या करना है. यह सब नहीं समझो गे तो आप एग्जाम के समय सोचने लगोगे.
पुराना पेपर देखे
आपको एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि ग्रुप डी का पुराना पेपर को देखे उसे हल करे. जिससे आपको परीक्षा पैटर्न समझ में आएगा और दिमाग भी खुल जाएगा. अगर आप पुराना पेपर लगा लेते है तो नयी पेपर में आसानी से कर पाएगे.
समय कि बचत करे
बहुत से स्टूडेंट अपना समय ज्यादा ही वेस्ट करते है और जब एग्जाम डेट आ जाता है तो घबराने लगते है. यही गलती करते है इसलिए आप लोग समय का ध्यान दे और उसके हिसाब से तैयारी करे. मेहनत और लगन से सुरु करे. और रेलवे ग्रुप डी कि तैयारी करे.
पढ़ाई पर ध्यान देना होगा
आप लोगो को सुबह उठ कर पढ़ाई करना है. जिससे आपका दिमाग काम करेगा. पढ़ाई पर फोकस होने लगेगा. इस लिए आप दिन रात पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.
और भी बाते है जो आपको ध्यान में रखने की जरूरत है
2025 में ग्रुप डी की VACANCY कितनी है
2025 में रेलवे की नयी VACANCY आई है जो ग्रुप डी का लेवल 1 है. इसमें कितनी वैकेंसी आई है यह भी आप लोगो को जानना जरुरी है. तो स्टूडेंट टोटल ग्रुप डी की वैकेंसी 32000+ निकली है. जो ठीक ठाक वैकेंसी है.
2025 में ग्रुप डी के लिए आयु सीमा क्या है
स्टूडेंट आप लोग 2025 के लिए ग्रुप डी में आयु सीमा पुरुष और स्त्री के लिए दोनों के लिए है जो इस प्रकार है. पुरुष और स्त्री के लिए सेम है. जो की आयु सीमा 18 साल से 36 साल तक के बच्चे ही ग्रुप डी में एग्जाम दे सकते है.
किस जोन में कितनी वैकेंसी है
यह सब आपको पता होना चाहिए कि किस जोन में कितनी ज्यादा वैकेंसी है. तब आप उस पद पर फॉर्म भर पाओगे. किस जोन में कितनी है यह सब जानना चाहते हो तो SARKARI RESULT वेबसाइट पर डिटेल है जाकर विजिट कर सकते है.
ग्रुप डी में दौड़ कितनी होती है
ग्रुप डी की वैकेंसी में भी दौड़ होती है. जो पुरुष और महिला दोनों के लिए जरुरी है. लेकिन पुरुष और महिला के लिए समय अलग अलग है. जो आप लोगो को इस समय के अंदर ही दौड़ पूरा करना होगा.
पुरुष का दौड़ – पुरुष का दौड़ आपको एक दौड़ 35 किलो का वजन के साथ 100 मीटर का है जिसे आपको 2 मिनट में पूरा करना है और दूसरा दौड़ 1000 मीटर का है जिसे आपको 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरा करना होगा.
महिला का दौड़ – महिला का दौड़ भी उसी तरह है जो पहला दौड़ 20 किलो का वजन के साथ 100 मीटर का है. जिसे 2 मिनट में पूरा करना है. जो दूसरा दौड़ 1000 मीटर का है जिसे आपको 5 मिनट ४० सेकेंड में पूरा करना होगा.
ग्रुप डी का सब्जेक्ट क्या है
ग्रुप डी की तैयारिमे इस सब्जेक्ट का ज्ञान होना जरुरी है. आप लोग गणित, समान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, समान्य बुद्धी, समान्य जागरूकता, जनरल साइंस और करेंट अफियर और भी विषयों का ज्ञान होना जरुरी है. इन सब विषयों में से परीक्षा में प्रश्न पूछता है.
ग्रुप डी में कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है
रेलवे ग्रुप डी में कौन सी पढ़ाई करनी है. तो मैं आपको बता दू कि आपको 10th पास होना चाहिए और अगर आप ITI पास किये है तो बहुत ही अच्छा है. रेलवे की कुछ वैकेंसी में ITI पास छात्रो को मागा जाता है. तो आप इन बातों का ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़े – Padhai Me Man Nahi Lagta To Kya Karna Chahiye
ग्रुप डी में पेपर कैसा होता है
ग्रुप डी में पेपर आपको 90 मिनट का होता है. जिसमे आपको कुल 100 सवाल या प्रश्न दिए जायेगे. स्टूडेंट को एक बात और याद रखना है कि इसमें आपको नेगेटिव नंबर भी दिए जाते है. हर एक प्रश्न का गलत जवाब देते है तो 1/3 अंको कि निगेटिव मार्क्स दिए जाएगे. यह सभी परीक्षा ऑनलाइन कराए जाएगे. वही अभी छात्र-छात्रा का सेंटर भी भेजा जाएगा.
ग्रुप डी में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए
आप लोगो को पता होना चाहिए कि GROUP D में पास होने के लिए अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से है जो इस प्रकार है. अगर आप सामान्य केटेगरी के है तो आप 40% प्रतिशत लाना होगा. और अगर आप ST, SC, OBC से है तो आपको 30% प्रतिशत अंक लाना होगा. आप पेपर पास हो जाते है तो आपका फिजिकल चेकप होगा.
ग्रुप डी का परीक्षा पैटर्न क्या है
RRB GROUP D 2025 में इन विषयों में कितना प्रश्न और कितने नंबर का है यह भी पता होना चाहिए. आपको नहीं पता है मैं बता देता हु.
विषय | प्रश्न | अंक |
सामान्य विज्ञान | 25 | 25 |
गणित | 25 | 25 |
तर्क एवं सामान्य बुद्धि | 30 | 30 |
सामान्य जागरूकता | 20 | 20 |
RRB GROUP D BHARTI 2025 कि महतवपूर्ण तारीख
आवेदन की सुरुआत : 23 जनवरी 2025
आवेदन की लास्ट तारीख : 22 फरवरी 2025
फीस भुगतान की लास्ट तारीख : 24 फरवरी 2025
सुधार करने का तारीख : 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक
GROUP D 2025 के लिए कितना फीस लग रहा है
इस में भी आप किस केटेगरी में आते है ये माइने रखता है. अगर आप ST, SC का फीस 250 रूपया लगेगा. अगर आप GENRAL, EWS, OBC CATEGORY से आते है तो आपका फीस 500 रुपया लगेगा. सबसे बड़ी बात सभी महिला के लिए 250 रुपया फीस लगेगा.
ग्रुप डी में सैलरी कितनी मिलती है
ग्रुप डी की सैलरी कितनी मिलती है. आपको पता है कि नहीं ग्रुप डी की सैलरी लगभग 18000 से 25000 तक महीने की सैलरी दिया जाता है. जो आप लोग किस पद पर है ये माइने रखता है.
निष्कर्ष
स्टूडेंट आप लोगो को ग्रुप डी का जरुर फॉर्म भरना चाहिए और आप इसे अच्छी मेहनत और लगन से तैयारी करते है. तो आप ग्रुप डी की एग्जाम जरुर निकल सकते है. इस आर्टिकल में बताया गया है वही सब बाते जो पूछे जाते है. जिसे आपको तैयारी के लिए मदद मिलेगी. ये बाते जरुर से अपनी जीवन में सफलता के लिए अपनाना है. तो अभी से तैयारी में लग जाए. जिससे आपको अभी से फोकस करना है और सफलता हासिल करना है.
इसे भी पढ़ सकते है – NDA KI TAIYARI KAISE KARE – 2025 में NDA कि पूरी जानकारी
FAQ
रेलवे भर्ती 2025 में कब निकलेगा?
रेलवे 2025 में ग्रुप डी की भर्ती निकाली है. जो टोटल भर्ती 32000+ निकाली है. जिसकी आवेदन कि सुरुआत 23 जनवरी 2025 से शुरू है.
रेलवे ग्रुप डी में कितने विषय होते है?
रेलवे ग्रुप डी में इन विषयों पर ध्यान देना चाहिए. जेनरल साइंस, गणित, समान्य ज्ञान, करेंट अफिअर, सामान्य जागरूकता, तर्क एवं सामान्य शक्ति इन्ही सब का ज्ञान होना है.
RRB GROUP D कि योग्यता क्या है?
RRB GROUP D में हर स्टूडेंट को 10th पास होना चाहिए. स्टूडेंट अगर आप ITI पास है तो भी अच्छी बात है क्युकी स्टूडेंट कभी कभी रेलवे में ITI भी मांगता है.
RRB GROUP D में वेतन कितना है?
स्टूडेंट आपको बता दू कि RRB ग्रुप डी में शुरूआती वेतन 18000 रुपया महीने का मिलता है. और बाद में आपकी वेतन को बढ़ाया जाएगा.