हेल्लो प्रिय स्टूडेंट आप भी सोचते है कि हमारा राइटिंग बहुत ही खराब है. तो आज कि इस लेख में बताने वाला हु Hand Writing Kaise Sudhare 2025 में और ऐसा टिप्स शेयर करुगा. जिससे आपका राइटिंग बहुत ही मस्त लगने लगेगी.
बहुत से स्टूडेंट दुसरो का hand writing देखकर ये सोचते है मेरा तो writing खराब है. तो आप भी अपनी hand writing सुधर सकते है. अगर आप अपनी hand writing नहीं सुधारेगे तो आप बहुत गलती करोगे.
अगर आप बोर्ड कि तैयारी कर रहे है तो आप लोगो को writing पर ध्यान देना है क्युकी अगर writing खराब है तो आपको कम नंबर मिल सकता है. 10th और 12th के एग्जाम में writing बेस्ट होना चाहिए. तभी आप 95% ला सकते है.
अच्छी hand writing से आप को एग्जाम में पूरा नंबर दिया जाता है. अगर hand writing अच्छी नहीं है तो आपका कॉपी चेक करते वक्त वह आपको कम नंबर देता है. तब आप सोचते हो कि मेरा नंबर कैसे कम आया है.
Hand Writing Kaise Sudhare – हैंड राइटिंग कैसे सुधारे
Hand writing सुधारने के लिए मैं आपको ऐसा टिप्स बताने वाला हु. जिसे आप अपनी जीवन में इस्तमाल करते है तो जरुर hand writing सुधरेगा.
तेज नहीं लिखना है
हर स्टूडेंट जल्दीबाजी से लिखते है उससे भी hand writing खराब हो जाती है. तो स्टूडेंट को यह भी राय है कि आप लोग साफ लिखना है तो आप आराम से लिखो. इससे आपका जरुर writing में सुधर होगा.
दुसरो का देखर कॉपी करे
स्टूडेंट अगर आपका कोई दोस्त है जिसका writing बहुत ज्यादा खुबसूरत है तो आप उसे देखो कि कैसे लिखता है. उसे देखकर आप उसी तरह लिखे. उसकी जिस तरह writing है उसी तरह बनाने कि कोशिस करे.
पेन को सही से पकड़ना है
हर स्टूडेंट पेन को ठीक से नहीं पकड़ते है. यह भी एक समस्या है. तो स्टूडेंट आप लोग पेन को टाइट नहीं पकड़ना है. टाइट पेन पकड़ने से भी लिखावट बढ़िया नहीं होता है. पेज फटने भी लगता है. इसलिए आप अपने हिसाब से पेन को हल्का से पकड़कर लिखे.
हर अक्षर को देखे
स्टूडेंट को अपनी हर अक्षर को देखना चाहिये. जो भी अक्षर गलत हो उसे बार बार लिखे और उसे सुधर करे. उससे भी आपका writing सुधरने लगेगा. लेकिन आप लोगो को हर अक्षर को जरुर से जरुर ध्यान देना होगा कि मैंने कोई भी अक्षर गलत नहीं लिखा है. उसे सुधर करे.
दूर दूर लिखे
आप लोग यह भी गलती करते है कि सब अक्षर को पास पास रखते और लिखते है. इसलिए आप लोग दूर दूर लिखना सुरु करे. दूर दूर लिखने से writing देखने में भी सुंदर लगेगा. इस नियम से भी writing सुधरेगा.
सही से बैठ कर लिखे
बहुत से स्टूडेंट सही से बैठ कर नहीं लिखते है. वह कभी सो कर लिखेगे, तो कभी खड़े हो कर लिखेगे. बहुत ही बड़ी गलती करते है. इससे writing नहीं सुधरेगा. आप लोगो को सही से बैठ कर और मन में विस्वास से लिखना सुरु करे.
Daily लिखना शुरू करे
अगर आप hand writing sudhar ने के लिए यह भी नियम बेस्ट है कि आप daily दो से चार पजे लिखना शुरू करे. इससे भी आपकी लिखावट सुधरने लगेगा. लिखे ऐसे कि देखने में सुंदर और साफ नजर आये.
गलत चीजो वाले अक्षर पर ध्यान दे
अगर आप लिखते समय कोई अक्षर गलत करते है तो आप उस पर ध्यान देना होगा कि मैं क्या गलती करता हु और उसे सुधर करे. तभी हर एक अक्षर सुधरेगा और आपकी लिखावट भी सुधरेगा. उस अक्षर को देखो कि कोई शब्द गलती या टेड़ी तो नहीं है. उसे सुधार करेगे तभी writing में सुधार होगा.
Comfortable Pen का इस्तमाल करे
कुछ पेन एसी भी है जो लिखने पर writing खराब हो जाती है. आप लोग पेन वह लेना जिससे आपको लिखने में comfortable लगे. हाथ में सही से कम करे. आप लोग बहुत से पेन को इस्तमाल करे और उसमे देखे कि हमारे लिए कौन सा बेस्ट पेन है. तब उसे आप इस्तमाल करे.
साफ कागज या पन्ने का इस्तमाल करे
स्टूडेंट आप लोग writing सुधारने के समय कोई भी कॉपी लेकर बैठ जाते हो. ज्यदा तर रफ़ कॉपी का इस्तमाल करते हो. तो आज से ही छोड़ दो रफ़ कॉपी और साफ और सुंदर कॉपी में लिखना शुरू करे. जिससे आपको लिखने में सुंदर सा फिलिंग आएगा और writing भी सुधरेगा.
लिखते समय किस चीज का प्रयोग करे
अगर writing सुधारने के लिए आप पेंसिल का प्रयोग करे. जब कोई अक्षर गलत होगा तो उसे सुधार हो जाएगा. जब आप ठीक ठाक से लिखने लगे तो आप पेन का इस्तमाल करे.
अपने अंदर विस्वास होना चाहिए
एक और बात अगर आप Hand Writing सुधारने कि सोच रहे है तो आपके अंदर विश्वास होना चाहिए कि मैं अपनी writing सुधार सकता हु. आपके मन में ठानना होगा कि में writing सुधार सकता हु. अगर इस चीज के साथ चलते है तो आपकी writing सुधारेगी.
इसे भी पढ़ सकते है – NDA KI TAIYARI KAISE KARE – 2025 में NDA कि पूरी जानकारी
लिखावट की गति में सुधार कैसे करे
लिखावट की गति में सुधार कैसे करे तो मैं बाता दू कि आप लिखते वक्त धीरे धीरे लिखना शुरू करे. तभी आपकी लिखावट की गति में सुधार होगी. अगर नहीं करेगे तो आपकी writing खराब हो जाएगी.
खराब लिखावट का कारण क्या है
खराब लिखावट से भी आपको परेशानी होगी. खराब writing के कारण आपकी लिखावट को कोई पसंद नहीं करेगा. किसी एग्जाम में आपकी खराब लिखावट के कारण एग्जामिनर कम नंबर दे देगा. जिससे आप फेल जो सकते हो. इसलिए आप लोग in बातो को याद में रखना है. आपको नियंत्रण प्रयास करते रहना है कि writing सुधारने में.
इसे भी आप पढ़े – Padhai Me Man Nahi Lagta To Kya Karna Chahiye – टॉप 10 टिप्स 2025
हैंडराइटिंग फ़ास्ट कैसे करे
हैंडराइटिंग फ़ास्ट करनी है तो आप लोग सबसे पहले अपनी writing सुधारे तभी आपकी हैंडराइटिंग फ़ास्ट होगी. और तो और आप लोगो को पहले धीरे ही लिखना होगा उसके बाद आप धीरे धीरे फ़ास्ट writing करते जाएगे तो आपकी हैंडराइटिंग भी फ़ास्ट होगी.
लिखावट सुधारने में कितना समय लगता है
लिखावट सुधारने में कितना समय लगता है. तो कम से कम 1 या 2 महीने लग सकते है. लेकिन एक बात और है कि आपके उपर डिपेंड करता है कि आप कितने दिन में अपनी hand writing सुधारते है.
इसे पढ़े – Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par In Hindi – टॉप 10 टिप्स से करे
निष्कर्ष
प्रिय स्टूडेंट आप अपनी hand writing नहीं सुधारेगे तो आपको बहुत ही दिक्कत होगी. इसलिए आप अपनी हैंडराइटिंग जरुर सुधारे. आपको अगर अच्छे नंबर से पास होना चाहते है तो आपको writing सुधारना पड़ेगा. अगर आप अपनी writing सुधारने के लिए इन टिप्स को अपनाते हो तो आपकी writing जरुर सुधरेगा.
FAQ
हैंडराइटिंग तेज कैसे करे?
अपनी पकड़ पर ध्यान दे और धीरे धीरे लिखना शुरू करे. उसके बाद से अपनी लिखावट को तेज कर सकते है. जिससे से आप तेज लिखने में माहिर हो जाओगे.
पेन पकड़ने का सही तरीका क्या है?
आप लोगो को पेन सही से पकड़ना है. ज्यादा टाइट न पकड़े, अपने हाथो के comfortable हो उस प्रकार पेन पकड़े कि हाथो में दर्द न हो.
लिखने कि आदत कैसे डाले?
रोज सुबह आप लोग एक या दो पेज लिखना सुरु करे. उससे आपको लिखने की आदत लगने लगेगी. जो भी आपका मन पसंद किताब लगे उसमे से ही लिखना प्राम्भ करे. उससे आपको याद भी रहेगा.
क्या खराब लिखावट को ठीक करना संभव है?
अगर आप अभ्यास नहीं करते है तो आपको कठनाई का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आप रोज आधे घंटे लिखना शुरू करते है तो आपका खराब लिखावट सुंदर लगने लगेगी.
KYA TIPS HAI SIR